Breaking News featured देश

21 हजार सबसे गरीब गांव को केंद्र सरकार उपलब्ध कराएगी सभी सुविधाएं : रविशंकर प्रसाद

ravi shankar prasad 21 हजार सबसे गरीब गांव को केंद्र सरकार उपलब्ध कराएगी सभी सुविधाएं : रविशंकर प्रसाद

पटना: गरीबों के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की चर्चा करते हुए केंद्रीय कानून तथा सूचना तकनीक मंत्री रविशंकर प्रसाद ने गुरुवार को यहां कहा कि 21 हजार सबसे गरीब गांवों को नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार सभी सुविधाएं उपलब्ध कराएगी।

 

ravi shankar prasad 21 हजार सबसे गरीब गांव को केंद्र सरकार उपलब्ध कराएगी सभी सुविधाएं : रविशंकर प्रसाद
फाइल फोटो

भाजपा की तरफ से पटना के गर्दनीबाग में आयोजित एक दिवसीय धरना सह अनशन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रविशंकर प्रसाद ने यहां कहा कि किसानों के लिए चलाई जा रही योजनाओं की समीक्षा के दौरान इन 21 हजार गांवों को चयन किया गया था। जहां सरकार के 1000 अधिकारी जाकर सात कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा और उसकी प्रगति देखेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अनुसूचित जाति जनजाति योजनाओं की बैठक में समीक्षा करते हुए इन गांवों में उज्ज्वला योजना, बैंक खाता खुलवाने, बिजली कनेक्शन पहुंचनेे ,सड़कों का निर्माण किए जाने गरीबों को 5 लाख रु. की वित्तीय सहायता दी जानेवाली वाली आयुष्मान योजना की प्रगति की समीक्षा करने का निर्देश दिया है।
रविशंकर ने कहा कि प्रधानमंत्री ने सभी मंत्रियों से देश के लिए काम करने के साथ-साथ जनता के साथ जुड़े रहने और उनके साथ डिजिटली तथा प्रत्यक्ष रूप से भी जुड़े रहने को कहा।

 

रविशंकर ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी को कांग्रेस ने कभी भी ईमानदारी से देश का प्रधानमंत्री नहीं माना। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को जनता की चिंता है और जनता ने 30 सालों बाद नरेंद्र मोदी में अपना विश्वास प्रकट करते हुए पूर्ण बहुमत देकर गरीब के बेटे तथा एक मजबूत नेता को शासन के लिए चुना। उन्होंने कहा कि 1984 में केवल राजीव गांधी को पूर्ण बहुमत मिला था और अब उसके बाद नरेंद्र मोदी ही एकमात्र ऐसे नेता है जिन्हें जनता ने पूर्ण बहुमत दिया है। पूर्ण बहुमत के बावजूद भाजपा ने अकेले की सरकार बनाने की जगह राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के सहयोगियों को भी सरकार में शामिल किया।

 

रविशंकर ने कहा कि यह भारतीय जनता पार्टी ही है, जिसमें गरीब घर का एक बेटा जिसकी मां पड़ोस के घरों में बर्तन धोती और साफ सफाई करती थी और जिनके पिता चाय बनाया करते थे, प्रधानमंत्री बनाया जबकि कांग्रेस पार्टी इस महत्वपूर्ण पद को अपनी खानदानी जागीर समझती है।

 

उन्होंने कहा कि गरीबों के लिए कृतसंकल्पित एनडीए सरकार 31 करोड़ गरीबों के बैंक खाते खुलवाए जिनके लिए बैंक के दरवाजे इंदिरा गांधी के समय बंद थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में राशन ,गैस की सब्सिडी, मनरेगा जैसी योजनाओं में कई तरह की गड़बड़ियां थीं, जिसे नरेंद्र मोदी की सरकार ने दूर किया ।

 

उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार ने देश में 120 करोड़ आधार कार्ड बनवाएं और जनधन अकाउंट को उस से जोड़ दिया जिसकी वजह से अब सरकार का पैसा लाभार्थी के खाते में सीधा चला जाता है जबकि देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने यह स्वीकार किया था कि केंद्र से चला हुआ एक रुपया का बिहार के गांव में लाभार्थी के पास 15 पैसा ही पहुंचता है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कल्याणकारी योजनाओं में पहले की सरकारों के दौरान बिचौलियों का राज था और अब नरेंद्र मोदी की सरकार में इस तरह के बिचौलियों को समाप्त कर दिया गया है। इसलिए पहले 83 हजार करोड़ की राशि जो बिचौलिए खा जाया करते थे, वह बचने लगी है।

 

हिंदुस्थान समाचार

Related posts

उत्तरकाशी में हेलीकॉप्टर क्रैश, पायलट सहित 3 की मौत, 15 लाख मुआवजा का ऐलान

bharatkhabar

तमिलनाडु के विकास के लिए केंद्र पूरी तरह से प्रतिबद्ध : पीएम मोदी

shipra saxena

राममंदिरः ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय को संघ ने किया चित्रकूट तलब

Shailendra Singh