Breaking News featured मध्यप्रदेश राज्य

मध्यप्रदेश: आदिवासियों पर मेहरबान हुए शिवराज, प्रतिमाह दूध और फलों के लिए देंगे 1000 रुपये

shivraj मध्यप्रदेश: आदिवासियों पर मेहरबान हुए शिवराज, प्रतिमाह दूध और फलों के लिए देंगे 1000 रुपये

भोपाल। मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार अब आदिवासियों को अपनी सेहत सुधारने के लिए हर महीने 1000 रुपये प्रतिमाह मिलेगा। इन पैसों से आदिवासियों को फल और दूध खरीद सकेंगे। इस बात की घोषणा खुद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आदिवासी सम्मेलन में की। आपको बता दें कि मध्यप्रदेश के सहरिया आदिवासियों में बढ़ते कुपोषण पर अंकुश लगाने के लिए राज्य सरकार ने ये पहल की है। कार्यक्रम के दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आदिवासी बाहुल्य गांवों ंमें कुपोषण मिटाने के लिए राज्य सरकार प्रयास कर रही है। इसी तर्ज पर सहरिया आदिवासियों को एक हजार रुपये प्रतिमाह सब्जी, फल और दूध के लिए दिए जाएंगे।

shivraj मध्यप्रदेश: आदिवासियों पर मेहरबान हुए शिवराज, प्रतिमाह दूध और फलों के लिए देंगे 1000 रुपये

सरकार की इस पहल के तहत ये पैसे आदिवासी महिलाओं के खाते में जाएंगे। सीएम ने कहा कि अभी सरकार आदिवासियों को एक रुपये किलों गेंहू, चावल और नमक देती है, लेकिन अब सरकार आदिवासियों को सब्जी, फल और दूध के लिए भी पैसे देगी। गौरतलब है कि शिवपुरी और श्योपुर जिलों में 50 हजार से ज्यादा सहरिया बच्चे कुपोषण की चपेट में हैं।
शिवपुरी  और श्योपुर में पिछले साल कुपोषण के कारण 150 से ज्यादा बच्चों की मौत हुई थी। मुख्यमंत्री ने सहरिया आदिवासी समाज के उत्थान के लिए सरकार की संकल्पता को दोहराते हुए कहा कि सहरिया आदिवासियों को पुलिस सहित दूसरे विभागों में होने वाली भर्ती में भी सरकार रियायत देगी। पुलिस में फिजिकल टेस्ट के बाद सहरिया आदिवासियों की सीधी भर्ती की जाएगी।

Related posts

कांवड़ यात्रा में जाने वाले भक्तों को पालन करने होंगे ये नियम, सीएम योगी ने दिया निर्देश

Shailendra Singh

कैराना: रोकी गई संगीत सोम और अतुल प्रधान की यात्रा

bharatkhabar

ओपीडी बंद, पीजीआई में दिखाना है तो सेव कर लें ये नंबर

sushil kumar