Breaking News featured देश

अमित शाह से मुलाकात के बाद निशाने पर आई माधुरी दीक्षित, यूजर्स ने कहा- ये दिलवाएंगी वोट

amit shah 2 अमित शाह से मुलाकात के बाद निशाने पर आई माधुरी दीक्षित, यूजर्स ने कहा- ये दिलवाएंगी वोट

बीजेपी उपचुनाव में मिली करारी हार के बाद 2019 के लोकसभा चुनावों को गंभीरता से लेते हुए भारतीय जनता पार्टी अभी से जीत की तैयारी में लग गई है। जिसके लिए बीजेपी ने ‘संर्पक फॉर समर्थन अभियान’ की शुरूआत की है। इस अभियान के तहत बुधवार(6जून) को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित और और उनके पति डॉ.श्रीराम नेने से मुलाकात की। उनकी ये मुलाकात माधुरी के मुंबई की जूहु स्थित उनके निजी आवास पर ही हुई। लेकिन सोशल मीडिया पर माधुरी इस मुलाकात के बाद सबके निशाने पर आ गई हैं।

 

amit shah 2 अमित शाह से मुलाकात के बाद निशाने पर आई माधुरी दीक्षित, यूजर्स ने कहा- ये दिलवाएंगी वोट
@AmitShah

 

बता दें कि अमित शाह ‘संर्पक फॉर समर्थन अभियान’ के तहत देश की जानी-मानी हस्तियों से मुलाकात कर रहे हैं। जिसमें वह चार साल की मोदी सरकार की उलब्धियों के बारे में चर्चा करते हैं। वैसे विश्लेषकों का कहना है कि 2019 में लोकसभा चुनाव में अमित शाह के एक के बाद एक जानीमानी हस्ती से मुलाकात का कोई असर पड़ने वाला नहीं है।

 

अमित शाह ने माधुरी और नेने के साथ हुई इस मुलाकात में चार साल की बीजेपी सरकार की उपलब्धियों का लेखा-जोखा उन्हें सुनाया। उनकी यह मुलाकात माधुरी के घर पर ही हुई। इस दौरान अमित शाह के साथ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और कई औऱ नेता भी मोजूद थे। इस मुलाकात की कुछ तस्वीरें अमित शाह ने अफने ट्विटर हैंडल पर भी शेयर की। जिनमें वह माधुरी औकर डॉ. नेने से बात करते नजर आ रहे हैं।

 

 

लेकिन यह मुलाकात सोशल मीडिया यूजर्स को अच्छा नहीं लगा और उन्होंने अभिनेत्री माधुरी दीक्षित को ट्रोल करना शुरु कर दिया। एक फेसबुक यूजर पार्वती गोयनका ने लिखा, “एक और अवसरवादी बॉलीवुड अभिनेत्री जो कभी भी वर्तमान शासन में देश के विभिन्न मुद्दों पर अपनी आवाज नहीं उठाता है, फिर भी बीजेपी के लिए प्रचार करने के लिए तैयार है।”

 

 

 

 

वहीं, एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, “मंदसौर में हुई किसान रैली के मुकाबले में अमित शाह ने माधुरी दीक्षित से मिलना बेहतर समझा। अमित शाह की सोच इस चीज से उजागर हो जाती है कि वह कभी पीड़ित किसान छात्रों में बेरोजगारों आंदोलनकारियों से मिलने के बजाय केवल उद्योगपतियों, फिल्मी कलाकारों से मिलने में ज्यादा रुचि रखते हैं

 

 

 

 

 

गौरतलब है कि बुधवार को अमित शाह ने इस अभियान के तहत शिवसेना प्रमुख उद्धव टाकरे से भी मुलाकात की थी। लेकिन इस मुलाकात से पहले ही शिवसेना प्रमुख ने इस बात का ऐलान कर दिया ता कि वह आगामी चुनाव अकेले लड़ने वाली है। जिससे महाराष्ट्र के पालघर उपचुनाव में शिवसेना को मिली हार की नाराजगी नजर आ रही है।

 

Related posts

राम रहीम पर फैसला आज, जाने क्या है मामला

Pradeep sharma

लखनऊ: नई शिक्षक भर्ती को लेकर अभ्‍यर्थियों का जोरदार प्रदर्शन, दी ये बड़ी चेतावनी

Shailendra Singh

टी-20 सीरीजःतेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टीम से बाहर, दीपक चाहर को मिल सकता है मौका

mahesh yadav