Breaking News देश मनोरंजन

सोशल मीडिया पर जमकर ट्रेंड हुआ इस फिल्म का ट्रेलर, जानें कौन-कौन मचाएगा धमाल

b6bac809 826a 4df2 8d6e 78da3018abd3 सोशल मीडिया पर जमकर ट्रेंड हुआ इस फिल्म का ट्रेलर, जानें कौन-कौन मचाएगा धमाल

बाॅलीवुड। त्यौहार आते ही फिल्मों की झड़ी लगनी शुरू हो जाती है। इस बार दिवाली के मौके पर कई बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली हैं। लाॅकडाउन के चलते सभी फिल्मों को ओटीटी पर रिलीज किया जा रहा था। लेकिन दिवाली पर आने वाली धमाकेदार मूवी सिनेमा हाॅल में देखी जा सकती है। इन फिल्मों में रोमांस, काॅमेडी के साथ-साथ एक्शन भरपूर मात्रा में होगा। दिवाली पर अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी बम के साथ एक और फिल्म की रिलीज होगी।

बता दें कि जैसे ही लाॅकडाउन लगा वैसे ही मानों फिल्मों में ताला सा लग गया हो, लेकिन फिर से धीरे-धीरे ट्रेंन पटरी पर आ रही है। अक्टूबर से लेकर नवंबर ते बेवसीरीज और फिल्मों की लाइन लगने वाली है। 23 अक्टूबर को मिर्जापुर का सीजन 2 रिलीज होने वाला है। वहीं दिवाली के मौके पर अक्षय कुमार की लक्ष्मी बम। और 11 नवंबर को लूडो फिल्म रिलीज होगी। जिसका सोशल मीडिया पर ट्रेलर खूब ट्रेंड कर रहा है। इस फिल्म में अभिषेक बच्चन, राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी, आदित्य राॅय कपूर, सान्य मल्होत्रा जैसे सितारे काम कर रहे हैं। इस फिल्म को अनुराग बसु दिवाली पर लेकर आ रहे हैं। ढाई मिनट के इस ट्रेलर ने सोशल मीडिया पर सुनामी ला दी है। इतना ही नहीं आप इसेे देखकर हसंते-हसंते लोटपोट हो जाएंगे। इस फिल्म को बटरफ्लाई इफेक्ट से प्रेरित बताया जा रहा है। इसका मतलब ये है कि इसमें हर एक किरदार एक-दूसरे से जुड़ा हुआ है। किसी न किसी मोड़ पर ये आपस में मिलेंगें।

इस फिल्म में दिखाया गया है कि हर किसी की अपनी समस्या है। क्योंकि इसमें किसी को बच्ची का किडनैप करना है तो किसी को अपनी गर्लफै्रंड के लिए अपराधी को जेल से भगाना है। वैसे बता दें कि अनुराग बसुु लंबे समय के बाद इस फिल्म को लेकर वापसी कर रहे हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि लूडो को बनाने के बारे में कई सालों से सोच रहे थे। आगे उन्होंने बताया कि कहानी बिल्कुल लूडो जैसी ही है। इस बार चार कहानियां एक साथ चलेंगी। देखते हैं कि कौन किसको काटता है।

Related posts

दिल्ली वालों के लिए खुशखबरी! मेट्रो के चौथे फेज को मिली मंजूरी

Ankit Tripathi

सल्तनत जाने के बाद भी कांग्रेसी खुद को सुल्तान समझते हैं- जयराम रमेश

Pradeep sharma

अमेरिका में एक और भारतीय की हत्या, घर में मृत मिले परिवार के दो लोग

Rahul srivastava