featured यूपी

पढ़ाई के साथ ‘आत्मनिर्भर’ बनने का अवसर दे रहा लखनऊ विश्विद्यालय, जानिए कैसे

Lucknow University 2 पढ़ाई के साथ ‘आत्मनिर्भर’ बनने का अवसर दे रहा लखनऊ विश्विद्यालय, जानिए कैसे

लखनऊ: लखनऊ यूनिवर्सिटी अब छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के साथ-साथ कमाई करने का भी अवसर दे रही है। यहां बात हो रही ‘कर्मयोगी छात्रवृत्ति योजना’ की जिसका मूल मंत्र ही Earn While You Learn है। इस योजना के तहत चयनित स्टूडेंट्स को रोजाना दो घंटे काम के एवज में 300 रुपए मिलेंगे। छात्रों के लिए इस योजना की अवधी लगभग 50 दिन होगी। बता दें कि ऐसी योजना को इंट्रोड्यूस कराने वाली लखनऊ यूनिवर्सिटी देश की पहली यूनिवर्सिटी है।

योजना को मिला छात्रों का रिस्पांस, 540 विद्यार्थियों के आए आवेदन

डीन ऑफ़ स्टूडेंट वेलफेयर प्रोफेसर पूनम टंडन द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, छात्रों का रिस्पांस इस योजना को मिला है। अबतक कुल 540 विद्यार्थियों के आवेदन आए हैं और उनमे से 71 विद्यार्थियों का चयन कर लिया गया है। उन्होंने बताया है कि जैसे ही छात्र-छात्राओं के लिए कैंपस खुलेगा वैसे ही योजना के तहत चयनित विद्यार्थियों को उनके स्किल और इंटरेस्ट के हिसाब से विभाग/कार्यालय आवंटित कर दिया जाएगा।

स्किल डेवेलप करने का मौका दे रही युनिवेर्सिटी

वहीं प्रो. ने बताया है कि लविवि ने विद्यार्थियों को स्किल डेवेलप करने का मौका दिया है। इसी के तहत कर्मयोगी छात्रवृत्ति योजना में आवेदन मांगे गए जिसमें 540 आवेदन आए। स्क्रीनिंग और मेरिट के आधार पर विद्यार्थियों का इंटरव्यू हुआ विभिन्न संकायों से लगभग 71 विद्यार्थी चयनित किए गए। उन्होंने बताया है कि चयनित हुए विद्यार्थियों में न्यू एवं ओल्ड कैंपस के सभी कोर्सेज के छात्र-छात्राएं शामिल हैं। साथ ही उन्होंने बताया है कि इसमें सेल्फ फाइनेंस/रेगुलर, दोनों के छात्र शामिल किए गए हैं क्योंकि हमारे लिए सभी बच्चे बराबर हैं।

पढ़ाई के साथ ‘आत्मनिर्भर’ बनने का अवसर दे रहा लखनऊ विश्विद्यालय, जानिए कैसे
Professor Poonam Tondon
Dean Student Welfare

प्रो. पूनम टंडन ने कहा कि इस योजना के तहत Earn While You Learn के प्रोजेक्ट पर काम किया जायेगा। विवि पेड इंटर्नशिप का मौका देगी और इंटर्नशिप खत्म होने के बाद लाभार्थी को विवि द्वारा सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा जो भविष्य में उसके लिए लाभदायक साबित होगा।

विद्यार्थियों के पास ग्रूम करने का मौका

डीन ऑफ़ स्टूडेंट वेलफेयर प्रो.पूनम टंडन का कहना है कि इस इंटर्नशिप के दौरान विद्यार्थियों के पास ग्रूम करने का मौका रहेगा। साथ ही वो परिश्रम से भी रूबरू होंगे। विवि के पास भी इससे मैनपॉवर बढ़ेगी क्योंकि विद्यार्थियों को कैम्पस के अंदर ही उनके स्किल के आधार पर काम करने का मौका दिया जाएगा। साथ ही छात्रों-टीचरों में स्ट्रांग रिलेशन भी डेवेलप होगा।

इस योजना से मिल रहा फाइनेंशियल सपोर्ट

कीर्ति चौरसिया (Research Scholar, Department of Chemistry,University of Lucknow) (छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन देने वाली विद्यार्थी) का कहना है कि इस योजना से फाइनेंशियल सपोर्ट मिल रहा है। कीर्ति ने कहा, ‘एक फिक्स्ड टाइम तो विवि में देना ही पड़ता है और अगर इस फिक्स्ड टाइम में काम मिले और साथ-साथ इंसेंटिव भी मिल जाए तो छात्र के लिए ये एक प्लस पॉइंट है।’ कीर्ति ने कहा है कि इस योजना के तहत आवेदन देने के लिए फैकल्टी द्वारा भी सपोर्ट मिला है।

कर्मयोगी छात्रवृत्ति योजना के तहत 71 विद्यार्थियों का चयन
Kriti Chaurasia
Research Scholar
Department of Chemistry
University of Lucknow

कीर्ति का कहना है कि हर योजना में टीचर्स द्वारा सपोर्ट मिलता है, साथ ही लखनऊ विवि की फैकल्टी छात्रों को प्रोत्साहित भी करती है। उन्होंने कहा है कि ये योजना उन विद्यार्थियों के लिए बनी है जिनके पास फाइनेंशियल सपोर्ट की कमी है। अगर विवि में पढ़ाई के दौरान काम करने का मौका मिल रहा है और उससे इनकम भी हो रही है, तो इससे अच्छा कुछ भी नहीं है।

परिश्रम की परिभाषा सिखाएगी ‘कर्मयोगी छात्रवृत्ति योजना’

वहीं आस्था यादव (Ph.D. Research Scholar, Department of Chemistry, University of Lucknow) (छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन देने वाली विद्यार्थी) का कहना है कि विद्यार्थियों को परिश्रम की परिभाषा सिखाने में ये योजना मददगार साबित होगी। आस्था का कहना है कि इस योजना के तहत स्किल तो डेवेलप होगी ही, साथ ही रोज़गार के क्षेत्र में विद्यार्थी अपना पहला कदम रखेगा।

कर्मयोगी छात्रवृत्ति योजना के तहत 71 विद्यार्थियों का चयन
Astha Yadav
Ph.D. Research
Scholar
Department of
Chemistry
University of Lucknow

उन्होंने कहा है कि योजना के तहत मिले पैसों से एक सेमेस्टर की फीस निकलेगी और फैमिली के कन्धों पर एक बोझ कम होगा। आस्था का कहना है कि लखनऊ यूनिवर्सिटी की फैकल्टी शुरू से ही सपोर्टिव रही है और हमेशा टीचर्स ने विद्यार्थियों को मोटिवेट किया है। मोटिवेशन से ही विद्यार्थियों ने इस स्कीम के लिए आवेदन किए हैं और यही मोटिवेशन विद्यार्थियों के आगे का रास्ता तय करता है।

Related posts

यूपी ब्रेकिंग: प्रदेश में सशर्त अनलॉक की प्रक्रिया शुरू, इन जिलों में पहले की तरह कर्फ्यू जारी

Shailendra Singh

रामदेव सरकार के होममेड अर्थशास्त्री : राहुल गांधी

kumari ashu

राष्ट्रीय स्तर पर राजस्थान सम्मानित, मिला हेरिटेज टूरिज्म अवॉर्ड

mohini kushwaha