featured यूपी

आंशिक कोरोना कर्फ्यू ने तोड़ी व्यापारियों की कमर, सरकार से ऐसे मांगी मदद   

आंशिक कोरोना कर्फ्यू ने तोड़ी व्यापारियों की कमर, सरकार से ऐसे मांगी मदद   

लखनऊ: राजधानी में जारी आंशिक कोरोना कर्फ्यू ने व्यापारियों की कमर तोड़ दी है। इसी के मद्देनजर व्यापारी संगठन लगातार लखनऊ में आंशिक लॉकडाउन में ढील देने की मांग कर रहे हैं।

व्यापारियों ने अपने आवास पर दिया 45 मिनट का धरना

आदर्श व्यापार मंडल के तत्वावधान में सोमवार को कई व्यापारियों ने अपने अपने घरों में धरना देकर सरकार से सहायता की मांग की है। आदर्श व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय गुप्ता का कहना है कि वर्तमान समय में व्यापारियों के सामने आर्थिक चुनौती है। आंशिक कोरोना कर्फ्यू के चलते व्यापारियों की सारी जमा पूंजी ख़त्म हो चुकी है। सरकार से अपनी मांगों को मनवाने के लिए आदर्श व्यापार मंडल के पदाधिकारी और व्यापारियों ने अपने आवास पर बैठकर धरना दिया।

व्यापारियों की मांग

आदर्श व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय गुप्‍ता ने व्यापारियों की मांगों पर भी प्रकाश डाला। उन्‍होंने बताया कि, व्यापारियों की मांग है कि 12 माह के लिए विद्युत कनेक्शन के सभी चार्ज समाप्त किए जाएं, एक साल के लिए कमर्शियल हाउस टैक्स माफ किया जाए, व्यापारियों को वित्तीय सहायता दी जाए और सरकार हमें आसानी से लोन भी उपलब्ध कराए। साथ ही जिन व्यापारियों की कोविड से मौत हुई है, उन्हें 10 लाख की सहायता राशि दी जाए।

lucknow 1 आंशिक कोरोना कर्फ्यू ने तोड़ी व्यापारियों की कमर, सरकार से ऐसे मांगी मदद   

 

व्यापारियों के लिए वित्तीय पैकेज की घोषणा करे सरकार

संजय गुप्ता का कहना है कि सरकार व्यापारियों के हित के लिए एक वित्तीय पैकेज की घोषणा करे, जिसके अंतर्गत व्यापारियों को आसान शर्त के साथ ऋण मिले। व्यापारियों के पुराने लोन एकाउंट पर सब्सिडी दी जाए और व्यापारियों के किसी भी एकाउंट को एनपीए न घोषित किया जाए।

राजाजीपुरम में व्यापारियों ने बजाई थाली

इससे पहले राजाजीपुरम में व्यापारियों ने थाली बजाकर आंशिक कर्फ्यू का विरोध किया। व्यापारियों ने कर्फ्यू का विरोध करते हुए दुकानें भी खोल दी थीं। हालांकि, मौके पर पहुंची पुलिस ने व्यापारियों को समझाकर वापस भेज दिया और खोली गई दुकानों को बंद कराया।

आंशिक लॉकडाउन से लखनऊ के व्यापारियों में गुस्सा, ऐसे जताया विरोध

Related posts

लखनऊ: छोटे दुकानदारों पर मेहरबान योगी सरकार, पढ़ें पूरी खबर

Shailendra Singh

एमपी हाईकोर्ट का आदेश, सरकारी तंत्र में न किया जाए दलित शब्द का इस्तेमाल

Breaking News

बेजुबानों की भूख मिटाने आगे आए युवा

sushil kumar