Breaking News featured यूपी

लखनऊ: 15 अगस्त पर कैसी रहेगी सुरक्षा व्यवस्था, जानिए कमिश्नर डीके ठाकुर से   

लखनऊ: 15 अगस्त पर कैसी रहेगी सुरक्षा व्यवस्था, जानिए कमिश्नर डीके ठाकुर से   

लखनऊ: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लखनऊ कमिश्नरेट ने सुरक्षा की दृष्टिकोण सक्रियता बढ़ा दी है। रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, बस स्टैंड आदि महत्वपूर्ण जगहों पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही संवेदनशील इलाकों में पुलिस की टुकड़ियों द्वारा समय-समय पेट्रोलिंग की जा रही। इस बात की जानकारी लखनऊ पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने भारतखबर.कॉम को दी है।

पुलिस फ़ोर्स की टुकडियां चप्पे-चप्पे पर तैनात

लखनऊ पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने बताया है कि राजधानी में चप्पे-चप्पे पर पुलिस फ़ोर्स तैनात रहेगी। साथ ही संवेदनशील इलाकों में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। राजधानी में एंट्री के सभी रास्तों पर पुलिस के जवान मुस्तैद हैं। लखनऊ कमिश्नर ने बताया है कि 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम संवेदनशील होता है। उन्होंने कहा, ‘देश स्तर पर यह कार्यक्रम होता है। इसी के मद्देनज़र हमारी जिम्मेदारी और बढ़ जाती है। राष्ट्र विरोधी तत्व किसी भी तरह से अपने इरादों में कामयाब न हों, इसके लिए हम पूर्ण रूप से उनपर अंकुश लगा चुके हैं। हालांकि, हम निरंतर अति संवेदनशील इलाकों में नज़र बनाए हुए हैं।’

आगे भी इसी तरह की सुरक्षा व्यवस्था रहेगी : डीके ठाकुर 

लखनऊ पुलिस कमिश्नर ने कहा है कि कई दिनों पहले से ही लखनऊ कमिश्नरेट का चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। सर्विलांस और डॉग स्क्वायड का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसी तरह की सुरक्षा आगे भी रहेगी क्योंकि इस माह में विधानसभा सत्र शुरू होने जा रहा है और साथ ही राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी लखनऊ आ रहे हैं। उन्होंने कहा है कि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित ना हो, इसके लिए हर तरीके से काम किया जा रहा है।

वहीं डीके ठाकुर ने यह भी कहा है कि चुनौतियों का सामना करने के लिए लखनऊ कमिश्नरेट पूरी तरीके से प्रतिबध है। उन्होंने कहा, ‘हम लगातार अपने इंतजामों की समीक्षा करते रहते हैं, जहां कमी मिलती है उसे सही करते हैं। हम जनता की सुरक्षा के लिए लगातार तत्पर हैं।’

Related posts

मुंबई में भारी बारिश ने बरपाया कहर,बोरीवली में जमीन धंसने से 3 घर गिरे,मौसम विभाग ने जारी किया अर्लट

rituraj

इलाहाबाद हाईकोर्ट की महत्वपूर्ण टिप्पणी, कहा- गाय को घोषित करें राष्ट्रीय पशु   

Shailendra Singh

AAP और ‘कुमार’ के बीच फिर बिगड़ेगा ‘विश्वास’ ?

Pradeep sharma