featured यूपी

Lucknow: कोरोना पर नगर निगम का वार, वायरस मारने के लिए लगा दीं इतनी मशीनें

नगर निगम कर रहा सेनेटाइजेशन का काम

लखनऊ: शहर में कोरोना संक्रमण बढ़ने के बाद नगर निगम लखनऊ ने भी कोरोना के खिलाफ जंग छेड़ दी है। नगर आयुक्‍त अजय द्विवेदी के नेतृत्‍व में शहर की मुख्‍य बाजार, रेलवे स्‍टेशन, बस स्‍टैंडृ के साथ 15 हजार कंटेंमेंट जोन व 6 प्रमुख कंटेंमेट प्‍वाइंट पर सेनीटाइजेशन का काम किया गया।

नगर आयुक्‍त अजय द्विवेदी ने बताया कि सेनीटाइजेशन में 52 ट्रैक्‍टर मीशन व 400 हैंडहेल्‍ड स्‍प्रेयर मशीनों को लगाया गया है। उन्‍होंने बताया कि 600 मशीनें और खरीदने की तैयारी की जा रही है। इसके अलावा सेनीटाइजेशन के कार्य में एक हजार लोगों को लगाया जाएगा।

हर गली को किया जा रहा सेनेटाइज

नगर आयुक्‍त अजय द्विवेदी ने बताया कि मशीनों के माध्‍यम से शहर के प्रत्‍येक वार्ड खासकर संक्रामित इलाकों में हर मकान व गली को सेनीटाइज करने का काम किया जा रहा है। इसके अलावा कंट्रोल रूम पर आने वाली शिकायतों को जोनवार हल किया जा रहा है। उन्‍होंने बताया कि सैनीटाइजेशन कार्य को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए 600 हैण्डहेल्ड मशीनों को क्रय किया जा रहा है। साथ ही सेनीटाइजेशन के कार्य में 1000 अतिरिक्त मानव बल को भी लगाया गया है।

इन इलाकों में चलाया गया अभियान

नगर आयुक्‍त ने बताया कि शुक्रवार को लाजपत नगर, हुसैनाबाद, भूतनाथ इन्दिरा नगर, ट्रांसपोर्ट नगर, विजयन्त खण्ड, हाईकोर्ट, ग्रेन मार्केट, जलवायु विहार, आशियाना, निशातगंज, लेखराज डॉलर, विराट खण्ड, सिविल कोर्ट, वास्तुखण्ड, न्यू हैदराबाद कालोनी, चौक, गंगा विहार कालोनी, चिनहट, फरीदीपुर, सेक्टर 14 इन्दिरानगर व अन्य समस्त ब्लॉक, कैसरबाग, चारबाग, रूचि खण्ड, रश्मि खण्ड, सीबीआई कोर्ट, किला रोड, सेक्टर आई व एल, आशियाना, कानपुर राड शंकरपुरी में सेने टाइजेशन का काम किया गया।

इसके अतिरिक्त इस्माइलगंज प्रथम, राजाजीपुरम, कोठारी बन्धु सनराइज अपार्टमेन्ट मानसरोवर योजना, आलमनगर निवाजगंज चौपटिया, भोलाखेडा, आशुतोषनगर, गोमतीनगर, वृन्दावन योजना, कालीदास मार्ग, ठाकुरगंज, सआदतगंज, बालागंज, अब्दुल अजीज रोड, फैजुल्लागंज आदि क्षेत्रों में सेनीटाइजेशन का काम किया गया।

Related posts

बिहार: अगले सोमवार तक मानसून दे सकता है दस्तक, बिहार में जारी है उमस भरी गर्मी

Ankit Tripathi

अब धरती पर रहकर महसूस कर सकेंगे अंतरिक्ष की खूशबू, नासा ने बनाया अनोखा इत्र..

Mamta Gautam

सिविल सेवा ‘प्रारंभिक’ परीक्षा में पास हुए उम्मीदवारों के लिए अंतिम में प्रवेश की प्रकिया

mahesh yadav