Breaking News featured देश भारत खबर विशेष

रसोई गैस सिलेंडर के फिर बढ़े दाम, आख़िर कब मिलेगी आम जनता को राहत

lpg gas ke badhte daam रसोई गैस सिलेंडर के फिर बढ़े दाम, आख़िर कब मिलेगी आम जनता को राहत

नई दिल्ली – महंगाई रुकने का नाम ही नहीं ले रही। एक तरफ तो पेट्रोल – डीज़ल के बढ़ते दाम ने आम आदमी की कमर तोड़ रखी है, दूसरी ओर रसोई गैस सिलेंडर पर फिर पैसे बढ़ गए है। बताया जा रहा है कि रसोई गैस सिलेंडर आज एक बार फिर 25 रुपये महंगा हो गया। सब्सिडी वाले घरेलू गैंस सिलेंडर के दाम में 1 मार्च यानी आज से फिर 25 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। गौरतलब है कि केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने रसोई गैस के दाम मार्च या अप्रैल तक कम होने के संकेत दिए थे।

दिल्ली में आज 14.2 kg वाले सिलेंडर की कीमत 819 रूपए –
बताया जा रहा है कि बढ़ती कीमतों के बीच राजधानी दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाले एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम 794 रुपये से अब बढ़कर 819 रुपये हो गए है। साथ ही बता दे कि राष्ट्रीय राजधानी में 1 दिसंबर से लेकर अब तक एलपीजी गैस सिलेंडर 225 रुपये महंगा हो चुका है। रसोई गैस सिलेंडर के दामों में लगातार वृद्धि की जा रही है। 1 दिसंबर को एलपीजी गैस की कीमत 594 रुपये से बढ़कर 644 रुपये हो गई थी। इसके बाद 1 जनवरी को 644 रुपये से बढ़कर 694 रुपये हो गई। 4 फरवरी को 694 रुपये से 719 रुपये और इसके बाद 15 फरवरी को 719 रुपये से 769 रूपए हो गई। इसके बाद 769 से बढ़कर 794 कर दी गयी और अब इसके दाम 794 से बढ़ाकर 819 रूपए कर दिए गए है। इधर, कोलकाता में सब्सिडी और कॉमर्शियल दोनों ही गैस सिलेंडर की कीमत बढ़ गई है। सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की कीमत में 25 रुपये की बढ़ोतरी के बाद अब इसकी कीमत 845.50 रुपये हो गई जबकि कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 19 रुपये का इजाफा किया गया है।

Related posts

टीएमसी के कद्दावर नेता दिनेश त्रिवेदी का राज्यसभा से इस्तीफे का एलान , बीजेपी में हो सकते है शामिल

Aman Sharma

सीतापुर में सनसनीखेज वारदात, एक ने किया नाबालिग से दुष्कर्म और दूसरे ने बनाया वीडियो

Shailendra Singh

जैकलीन फर्नांडीस पर ED की बड़ी कार्रवाई, 7.23 करोड़ की प्रॉपर्टी जब्त

Rahul