featured बिज़नेस

LPG Price Hike: महंगाई की मार, आज से 250 रुपये प्रति इस एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़े

lpg gas LPG Price Hike: महंगाई की मार, आज से 250 रुपये प्रति इस एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़े

LPG Price Hike: देश में व्यावसायिक रसोई गैस के दाम एक बार फिर बढ़ गए हैं। 1 अप्रैल से इसके 19 किलो के सिलेंडर 250 महंगे हो गए हैं। दिल्ली में अब ये 2253 रुपये में मिलेंगे। हालांकि घरेलू रसोई गैस सिलेंडरों के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है।

ये भी पढ़ें :-

April Fool 2022: 1 अप्रैल के दिन ही क्यों मनाया जाता है April Fool’s Day, क्या है इसकी कहानी!

बीते दो माह में व्यावसायिक रसोई गैस के दाम 346 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़े
बीते दो माह में 19 किलो के व्यावसायिक रसोई गैस के दाम 346 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ गए हैं। इससे पहले एक मार्च को इनके दाम 105 रुपये बढ़ाए गए थे। फिर नौ रुपये घटाए गए। एक मार्च को 19 किलो का एलपीजी सिलेंडर दिल्ली में 2012 रुपये में मिलता था, जो 22 मार्च को 9 रुपये घटकर 2003 रु. का हो गया था, लेकिन आज से 250 रुपये की बढ़ोतरी के बाद यह 2253 रुपये का हो गया।

पेट्रोल, डीजल व एलपीजी के दामों में बढ़ोतरी जारी
पांच राज्यों के चुनाव के बाद पेट्रोल, डीजल व एलपीजी के दामों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है। 22 मार्च को सबसिडी वाले घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम भी 50 रुपये बढ़ाए गए थे। हालांकि अक्तूबर 2021 के बाद से घरेलू एलपीजी के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई थी।

चार महानगरों में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम
देश के चार महानगरों में अभी घरेलू रसोई गैस सिलेंडर इन दामों पर मिल रहे हैं। दिल्ली में ये 949.50 रुपये, कोलकाता में 976 रुपये, मुंबई में 949.50 रुपये और चेन्नई में 965.50 में मुहैया कराए जा रहे हैं।

Related posts

corona update: पिछले 81 दिनों में देश में सबसे कम केस और मौतें, रिकवरी रेट भी 100 फीसदी के पास

Shailendra Singh

हरियाली तीज पर कीजिए श्री बांके बिहारी जी के विशेष दर्शन..

Rozy Ali

बसपा के पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी पर पुलिस ने कसा शिकंजा, संपत्ति कुर्क, 15 लोगों पर केस दर्ज

Rahul