featured खेल

WTC FINAL: पांचवें दिन का खेल शुरू, क्या बारिश फिर मैच में डालेगी खलल?

WTC FINAL: पांचवें दिन का खेल शुरू, क्या बारिश फिर मैच में डालेगी खलन?

WTC FINAL: बारिश के बाद आज कुछ देरी से मैच शुरू हो गया है। पांचवे दिन का पहला ओवर जसप्रीत बुमराह ने फेंका। अभी न्यूजीलैंड के 102 रन पर दो विकेट गिरे है। जबकि भारत की पहली पारी 217 रन पर खत्म हुई थी।

आज बारिश की संभावना कम

चौथे दिन का खेल बारिश की वजहसे रद्द कर दिया गया था। जिसके बाद इंग्लैड़ के मौसम विभाग ने यह जानकारी दी थी की आज के दिन और कल के दिन बारिश नहीं होगी। लेकिन मैच शुरू होने के पहले ही बूंदाबादी शुरू हो गई। बारिश ने आज ज्यादा परेशान नहीं किया 30 मिनट की देरी मैच को शुरू कर दिया गया है।

दो दिन में आ सकता है फैसला

आकाश चोपड़ा और हर्षा बोगले ने यह बात कही है कि अगर दो दिनों का खेल पूरा होता है तो इस टेस्ट मैच का रिजल्ट आ सकता है। अगर पिछले कुछ रिकॉर्ड देखें जाए तो 150 से 180 ओवरों के बीच में टेस्ट मैच के रिजल्ट आए है। टेस्ट मैच का रिजल्ट बारिश पर डिपेंड रहेगा। अगर बारिश नहीं होती है तो यह मुकाबला रोमाचंक हो सकता है।

न्यूजीलैंड ने शुरू की बैंटिंग

पांचवे दिन का खेल शुरू कर दिया गया है। न्यूजीलैंड का स्कोर खबर लिखे जाने तक 102 रन पर दो विकेट है। अभी क्रीज पर विलियमसन 12 रन पर नाबाद है और रॉस टेलर ने अभी खाता नहीं खोला है।

Related posts

राज्य निर्वाचन आयोग की कोविड-19 को लेकर नई गाइडलाइन, नियमों का हो सख्ती से पालन

Aditya Mishra

काला हिरण शिकार मामला में फिर बढ़ी सोनाली,सैफ और तब्‍बू की मुश्किलें, हाईकोर्ट में होगी अपील

mohini kushwaha

गहलोत को मुसीबत में डालने वाले सचिन पायलट की एक माफी से कैसे मान गई कांग्रेस?

Rozy Ali