featured देश

LIVE UPDATE : पीएम मोदी ने किया ‘कर्तव्य पथ’ का उद्घाटन, कल से घूम सकेंगे लोग

WhatsApp Image 2022 09 08 at 7.54.18 PM LIVE UPDATE : पीएम मोदी ने किया 'कर्तव्य पथ' का उद्घाटन, कल से घूम सकेंगे लोग

PM Modi To Launch Kartavya Path: आज से राजपथ का नाम बदल जाएगा। विजय चौक और इंडिया गेट जिस सड़क से जुड़ती है, वो राजपथ अब इतिहास बन जाएगा। करीब 3 किमी लंबा राजपथ नए रूप में अब कर्तव्य पथ के नाम से जाना जाएगा। पीएम मोदी ने आज कर्तव्य पथ का उद्घाटन किया ।

 

ये भी पढ़ें :-

बढ़ते वजन से हैं परेशान, मेथी दानों का करें प्रयोग, मिलेगा लाभ

 

WhatsApp Image 2022 09 08 at 7.54.18 PM LIVE UPDATE : पीएम मोदी ने किया 'कर्तव्य पथ' का उद्घाटन, कल से घूम सकेंगे लोग

इंडिया गेट पर नेताजी की प्रतिमा का भी अनावरण
पीएम मोदी आज सेंट्रल विस्टा के एक हिस्से को राष्ट्र को समर्पित किया । इसके साथ ही इंडिया गेट पर नेताजी की प्रतिमा का अनावरण भी किया ।

pm modi 1 LIVE UPDATE : पीएम मोदी ने किया 'कर्तव्य पथ' का उद्घाटन, कल से घूम सकेंगे लोग

इससे पहले इंडिया गेट पर नेताजी का होलोग्राम लगाया गया था, जिसकी ऊंचाई 28 फीट है. वजन 65 मिट्रिक टन है और ये ग्रेनाइट पर उकेरी गई।

Delhi's Rajpath, Central Vista lawns to be renamed as 'Kartavya Path' | Mint

कैसा है कर्तव्य पथ?
वहीं, राजपथ की जगह अब कर्तव्य पथ की बात करें तो ये कर्तव्य पथ करीब तीन किलोमीटर लंबा है। इस पर 4,087 पेड़ हैं। इस पर 114 आधुनिक इंडिकेटर हैं। 900 से अधिक लाइट्स लगे हैं। 8 सुविधा खंड बनाए गए हैं।

Rajpath, Delhi | Timings, Images, History, Nearest Metro

इसका क्षेत्रफल 1,10,457 वर्ग मीटर है। 987 कंक्रीट के बने मोटे खंभे लगे हैं। इसके अलावा इसमें 1,490 मैनहोल बने हैं। 4 पैदल यात्री अंडरपास बने हैं। 422 बेंच हैं जो लाल ग्रेनाइट से बनीं हैं।

Related posts

गुजरात में मोदी ने अफ्रीकन डेवलेपमेंट बैंक किया उद्घाटन

Srishti vishwakarma

राष्ट्रपति-उपराष्ट्रपति के वाहनों का होगा पंजीकरण, जल्द दिखेगी नंबर प्लेट

Vijay Shrer

OBC के लिए क्रीमीलेयर हटाने के संबंध में कोई प्रस्ताव नहीं-कृष्णपाल गुर्जर

mahesh yadav