featured देश

गुजरात में मोदी ने अफ्रीकन डेवलेपमेंट बैंक किया उद्घाटन

बूगकहचजदजटड गुजरात में मोदी ने अफ्रीकन डेवलेपमेंट बैंक किया उद्घाटन

नई दिल्ली। मोदी अपने दो दिवसीय दौरे पर गुजरात गये हुए हैं। मोदी ने मंगलवार को अफ्रीकन डेवलपमेंट बैंक की 42वीं सलाना बैठक का उद्घाटन किया गांधीनगर के महात्मा मंदिर सेंटर में चल रही बैठक में पीएम ने बोला कि केन्द्र में बीजेपी की सरकार आने के बाद अफ्रीकन देशों से भारत का व्यापार बढ़ा है।

 

बूगकहचजदजटड गुजरात में मोदी ने अफ्रीकन डेवलेपमेंट बैंक किया उद्घाटन

इससे पहले सोमवार को दो दिवसीय दौरे के तहत गुजरात के कांडला पहुंचे प्रधानमंत्री ने पोर्ट के ओवरब्रिज के साथ 900 करोड़ के विकास कार्य का लोकार्पण किया।

मोदी ने कहा कि वैश्विक प्रतिस्पर्धा का अगर ला भ उठाना है, भारत के पास बेहतरीन बंदरगाहों का होना बहुत जरुरी है. इतने कम समय में कांडला पोर्ट का जिस तरह विकास हुआ है, इसने एशिया के प्रमुख बंदरगाहों में अपनी जगह बना ली है. पोर्ट सेक्टर में काम करने वाले समझते हैं कि कांडला की उपलब्धि क्या है।

कांडला दुनिया के वित्तीय बाजार में अंगद की तरह पैर जमाएगा। बता दें कि पिठले 10ल महीने में 11 वां मौका हैं जब मोदी गुजरात के दौरे पर हैं।

Related posts

श्रीलंका के फिदायीन हमले की जिम्मेदारी आईएस ने ली, हमलावरों की जारी की तश्वीरें

bharatkhabar

Amyra Dastur ने Bikini में दिखाया SEXY और बोल्ड अवतार, पानी में लगाई आग

Rahul

योगेश्वर का कांस्य से सिल्वर में बदल गया पदक, देशवासियों को किया समर्पित

shipra saxena