Breaking News featured देश

लाल किले से बरामद हुआ विस्फोटक और कारतूसों का जखीरा

red fort लाल किले से बरामद हुआ विस्फोटक और कारतूसों का जखीरा

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के लाल किले में उस समय अफरा-तरफी का माहौल हो गया जब पुरात्तवविभाक को किले के अंदर से सफाई के दौरान भारी मात्रा में विस्फोटक और कारतूस मिलें।मामले की जानकारी मिलते ही भारतीय सेना, एनसजी, दमकल विभाग और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंच गए।

red fort लाल किले से बरामद हुआ विस्फोटक और कारतूसों का जखीरा

बताया जा रहा है कि घटना शनिवार की है जब साफ-सफाई के दौरान एक कुएं में से विस्फोटक और कारतूस बरामद होने से हड़कम्प मच गया। पुलिस सूत्रो के मुताबिक कारतूस और विस्फोटक ऐसी जगह छुपा कर रखे गए थे जहां कोई आता जाता नही था। माना जा रहा है कि यह जब भारतीय सेना वंहा रहा करती थी उस समय यह विस्फोटक और कारतूस वंहा छूट गए हो।फिलहाल पुलिस और अन्य सुरक्षाकर्मी मामले की जांच कर रहे है।

एनएसजी के अधिकारिक सूत्रों से पता चला है कि मौके पर से 5 मोर्टार, 40 जिंदा कारतूस और 87 खोखा कारतूस बरामद हुए है। गौरतलब है कि सन् 2000 में लाल किले पर आतंकी हमला हुआ था जिसके बाद से सुरक्षा एजेंसियों को लगातार आतंकी हमलों की धमकी मिलती रही है। सुरक्षा के लिहाज से लाल किला भारत की एतिहासिक धरोहर में गिना जाता है, ऐसे में इतनी मात्रा में कारतूस मिलने से इसको सुरक्षा के बड़ी चूक माना जा रहा है।

Related posts

तोगडिय़ा ने साधा केंद्र सरकार पर निशाना कहा, ट्रिपल तलाक की पैरवी में जुटी है मोदी सरकार

mahesh yadav

हमारे आदर्शों को जनता ने फिर दिया मौका, हम खरा उतरने का प्रयास करेंगे: मोदी

bharatkhabar

महापुण्यदायक दुर्लभ ‘जयंती योग’ में मनाएं श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, ऐसे रखें व्रत 

Shailendra Singh