Breaking News featured देश राज्य

हमारे आदर्शों को जनता ने फिर दिया मौका, हम खरा उतरने का प्रयास करेंगे: मोदी

narendra modi ayodhya हमारे आदर्शों को जनता ने फिर दिया मौका, हम खरा उतरने का प्रयास करेंगे: मोदी

नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव के नतीजों के रुझानों में बीजेपी को भारी बहुमत से बढ़त मिलती नजर आ रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी सीट से भारी मतों से आगे चल रहे हैं वहीं अमित शाह गांधीनगर से, स्मृति ईरानी अमेठी से और लखनऊ से राजनाथ सिंह भारी वोटों से जीत की तरफ बढ़ रहे हैं। रुझानों में एनडीए की सीट संख्या 300 के पार पहुंच गई है। इसके अलावा अकेले बीजेपी अपने दम पर बहुमत से भी ज्यादा मतों से आगे चलकर केंद्र में सरकार बनाने के लिए तैयार है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने देश की जनता का आभार व्यक्त किया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी कार्यालय में बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के साथ पार्टी हेडक्वार्टर पहुंचे पीएम मोदी का लोगों ने फूलों की बारिश कर के स्वागत किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसके पहले ट्वीट कर कहा, ‘थैंक यू इंडिया! हमारे गठबंधन में विश्वास कायम है और ये हमें लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए और भी अधिक मेहनत करने की शक्ति देता है। दृढ़ निश्चय, दृढ़ता और कड़ी मेहनत के लिए मैं हर भाजपा कार्यकार्ता को सलाम करता हूं। वे हमारे विकास के एजेंडे पर विस्तार से घर-घर गए।’
-चुनावों के बीच क्या हुआ, मेरे लिए वो बात बीत चुकी है। हमें सबको साथ लेकर चलना है। घोर विरोधियों को भी देशहित में उन्हें साथ लेकर चलना है। इस प्रचंड बहुमत के बाद भी नम्रता के साथ लोकतंत्र की मर्यादाओं के बीच चलना है। संविधान हमारा सुप्रीम है, उसी के अनुसार हमें चलना है।
-अब देश में सिर्फ दो जाति ही रहने वाली हैं और देश इन दो जातियों पर ही केंद्रित होने वाला है। 21वीं सदी में भारत में एक जाति है- गरीब और दूसरी जाति है- देश को गरीबी से मुक्त कराने के लिए कुछ न कुछ योगदान देने वालों की।
-ये विजय देश के उन किसानों की है, जो पसीना बहाकर राष्ट्र का पेट भरने के लिए अपने को परेशान करता रहता है। ये उन 40 करोड़ असंगठित मजदूरों की विजय है, जिन्हें पेंशन योजना लागू करके सम्मानजनक जीवन जीने का अवसर मिला है। इस चुनाव ने 21वीं सदी के लिए एक मजबूत नींव हमारे सामाजिक, सार्वजनिक और राजनीतिक जीवन के लिए निर्मित की है।
-2014 से 2019 आते आते सेक्युलरिज्म की जमात ने बोलना बंद कर दिया। इस चुनाव में एक भी राजनैतिक दल सेक्युलरिज्म का नकाब पहन कर जनता को गुमराह नहीं कर पाया। ये चुनाव ऐसा है, जहां महंगाई को एक भी विरोधी दल मुद्दा नहीं बना पाया। ये चुनाव ऐसा है जिसमें कोई भी दल हमारी सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर उसे मुद्दे नहीं बना पाया।

Related posts

आर्यन ख़ान को आज भी नहीं मिली कोर्ट से राहत, कोर्ट कल फिर से करेगा सुनवाई

Kalpana Chauhan

लखनऊ: विवेक हत्याकांड में आरोपी पुलिसकर्मी संदीप को मिली जमानत

Ankit Tripathi

MP: ‘सपाक्स’ ने किया विधानसभा चुनाव लड़ने का एलान, दो अक्टूबर को लॉन्च होगी पार्टी

mahesh yadav