featured दुनिया

तुर्किये-सीरिया में अब तक 34 हजार से ज्यादा मौतें, लगातार बढ़ता जा रहा आंकड़ा

FocnORqXoAYtGeP तुर्किये-सीरिया में अब तक 34 हजार से ज्यादा मौतें, लगातार बढ़ता जा रहा आंकड़ा

 

तुर्किये और सीरिया में भूकंप से खतरनाक तबाही मची है। इन दोनों देशों में अब तक 34 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है।

यह भी पढ़े

आज लगने जा रही WPL के लिए खिलाड़ियों की नीलामी, रेस में 409 क्रिकेटर

 

 

इसी बीच कई देश सीरिया बॉर्डर पर रेस्क्यू ऑपरेशन छोड़कर वापस लौट रहे हैं। रविवार को इजरायल ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए अपनी टीम हतजाला ग्रुप को इमरजेंसी फ्लाइट से वापस बुला लिया। इससे पहले जर्मनी और ऑस्ट्रिया ने भी अपने बचाव दलों के तुर्किये से निकाल लिया था।

दरअसल इजरायल समेत कई देशों की इंटेलिजेंस एजेंसी को इनपुट मिला है कि तुर्किये बॉर्डर पर अलग-अलग गुटों में हिंसक झड़प होने वाली हैं। जिनसे वहां पहुंचे बचाव कर्मियों की जान को खतरा है। जर्मनी के बचाव दल ने भी बताया कि वहां गोलीबारी हो रही है। वहीं तुर्किये के कहरामनमारस में रविवार देर रात 4.7 की तीव्रता का एक और भूकंप का झटका महसूस किया गया। तुर्किये में 6 फरवरी को आए भूकंप के बाद लगातार आफ्टरशॉक आ रहे हैं जिनसे लोग परेशान हैं।

 

earth quake 7 0 तुर्किये-सीरिया में अब तक 34 हजार से ज्यादा मौतें, लगातार बढ़ता जा रहा आंकड़ा

तुर्किये के अंताक्या शहर में लोग शवों के ढेर में अपनों की तलाश कर रहे हैं। यहां एक 12 मंजिला इमरातें धराशायी हो गईं। भूकंप के दौरान इसमें करीब एक हजार लोग मौजूद थे। 6 दिन बाद यहां से शवों को बाहर निकाला जा रहा है। इन शवों की पहचान करना मुश्किल हो रहा है, इसलिए इन्हें बॉडी बैग में भरा जा रहा है। परिजन इन बैग को खोलकर अपनों की पहचान कर रहे हैं।

earth quake 6 तुर्किये-सीरिया में अब तक 34 हजार से ज्यादा मौतें, लगातार बढ़ता जा रहा आंकड़ा

इस बीच एक एक्सपर्ट ने दावा किया है कि तुर्किये में एक बार फिर से जल्द ही 7 तीव्रता का भूकंप आ सकता है। सीस्मोलॉजिस्ट डोगन पेरिनेक ने रूस की न्यूज एजेंसी के सामने यह दावा किया है। उन्होंने बताया कि ये भूकंप पश्चिमी तुर्किये की पोर्ट सिटी कैनाकाले के पास आएगा। डोगन पेरिनेक के मुताबिक काफी समय से यहां सिस्मिक तरंगों में हलचल बढ़ी है। कैनाकाले में हर 250 सालों बाद भूकंप आता है। अब वहां भूकंप आए 287 साल बीत चुके हैं।

FoSAZGxX0AANPCP तुर्किये-सीरिया में अब तक 34 हजार से ज्यादा मौतें, लगातार बढ़ता जा रहा आंकड़ा

 

Related posts

’पीपल्स रिसर्जन्स एंड जस्टिस अलायंस’ होगी ईरोम शर्मीला की पार्टी

Rahul srivastava

लंदन: कैमडेन लॉक मार्केट में लगी आग, मौके पर पहुंची 10 से ज्यादा दमकल गाड़ियां

Pradeep sharma

घाटी में बसे रोहिंग्या मुस्लिमों पर एक्शन लेने के मूड में केंद्र सरकार

Rahul srivastava