featured दुनिया

लंदन: कैमडेन लॉक मार्केट में लगी आग, मौके पर पहुंची 10 से ज्यादा दमकल गाड़ियां

लंदन: कैमडेन लॉक मार्केट में लगी आग, मौके पर पहुंची 10 से ज्यादा दमकल गाड़ियां

लंदन। लंदन के कैमडेन लॉक मार्केट में आग लग गई है। आग बीती रात करीब 12 बजे लगी है। जानकारी है कि इस मार्केट में करीब 1 हजार दुकानें और स्टोर हैं। देर रात यहां आग लग गई और कुछ ही वक्त बाद आग चारों तरफ फैल गई। आग सिर्फ एक स्टोर में लगी थी जिसके बाद यह चारों तरफ फैल गई। आग इतनी ज्यादा भयानक है कि इसे काबू करने के लिए 10 से ज्यादा दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। प्रशासन ने लोगों को घटनास्थल के पास ना जाने की अपील की है। वही कैमडेन लॉक मार्केट लंदन की काफी बड़ी मार्केट है। अभी तक आग से किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है।

लंदन: कैमडेन लॉक मार्केट में लगी आग, मौके पर पहुंची 10 से ज्यादा दमकल गाड़ियां

यह बाजार पर्यटकों के लिए एक पसंदीदा स्थल है। यह आग रविवार को देर रात लगी है। वही पुलिस और दमकल विभाग ने यहां पर राहत बचाव कार्य कर रही है। आग इतनी ज्यादा भयानक है कि आस पास के होटलों की रसोई में धमाके होने का खतरा बना हुआ है। आग के कारण किसी के भी हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है लेकिन फिर भी पुलिस मौके पर मुआयना कर रही है जिससे किसी को भी मौके पर अस्पताल में भर्ती कराया जा सके। जानकारी अनुसार इस मार्केट में भारतीय समुदाय के लोगों की कई सारी दुकानें हैं। लंदन के समय के अनुसार यह आग रात करीब 12 बजे लगी है।

आग बाजार के ग्राउंड फ्लोर समेत तीन मंजिलों में फैल गई है। आपको बता दें कि पिछले महीने में भी लंदन के लेटीमोर रोड पर लंकास्टर वेस्ट इस्टेट में भी एक जगह पर आग लग गई थी। यह आग ग्रेनफेन टावर में लगी थी। आग इतनी ज्यादा भयानक थी कि इसमें करीब 30 लोगों की मौत हो गई थी। इस आग से एक महिला ने अपने बच्चे को बचाने के लिए उसे 10वीं मंजिल से नीचे फेंक दिया था जिसके बाद नीचे खडे लोगों ने उसे बचा लिया था।

Related posts

बिग बॉस 15 में ये फेमस चेहरे आने वाले हैं नजर, जंगल में मचायेंगे कंटेस्टेंट्स धमाल

Kalpana Chauhan

BCCI का बड़ा फैसला, महिला क्रिकेटर्स को पुरुष खिलाड़ियों के बराबर मिलेगी फीस , जानें कितनी हुई फीस

Rahul

CAG ने RBI से पूंछा, जब बैंक बड़े-बड़े लोन दे रहे थे तब आरबीआई क्या कर रहा था?

mahesh yadav