December 10, 2023 2:37 am
featured मनोरंजन

बिग बॉस 15 में ये फेमस चेहरे आने वाले हैं नजर, जंगल में मचायेंगे कंटेस्टेंट्स धमाल

bigg boss

बिग बॉस 15 इस बार होने वाला है बहुत ही ख़ास क्योंकि इस बार के बिग बॉस में कंटेस्टेंट्स जंगल में मचायेंगे धमाल। आपको बता दें कि कुछ समय पहले ही मध्य प्रदेश में बिग बॉस 15 की प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गई।  जिसमें 4 कंटेस्टेंट्स के नाम सामने आये हैं।  और अब  इन सभी के बीच चार और स्टार्स के नामों का खुलासा कर दिया गया है।  जो  कि बिग बॉस 15 का हिस्सा बनने वाले हैं।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

आपको बता दें कि कलर्स ने अपने इंस्टाग्राम पर एक प्रोमो रिलीज़ किया है,  जिसमें ये चारों स्टार्स की झलक दिखने को मिल रही है। लेकिन  किसी का भी पूरा चेहरा नज़र नहीं आ रहा है।  प्रोमो में जंगल दिखाया गया है जिसमें तेजस्वी प्रकाश बेग लेकर घूमती नजर आ रही हैं।

वहीं दूसरी ओर करण कुंद्रा और सिंबा नागपाल निशाना लगाते नज़र आ रहे हैं। इन सभी के अलावा ‘तितलिया वरगा’ गाने की सिंगर अफसाना ख़ान की एक झलक भी देखने को मिल रही है।

बता दें कि इन चारों के अलावा बिग बॉस 15 में बिग बॉस 13 के रनरअप आसिम रियाज़ के बड़े भाई उमर रियाज़, टीवी एक्ट्रेस सोनल बिष्ट, एक्ट्रेस और बिग बॉस ओटीटी कंटेस्टेट शमिता शेट्टी और निशांत भट्ट, बिग बॉस ओटीटी कंटेस्टेंट प्रतीक सहजपाल भी धमाल मचाते नजर आने वाले हैं।

बिग बॉस 15 2 अक्टूबर से दर्शकों के बीचआने वाला है। और हर बार की तरह इस बार भी  शो को सलमान खान होस्ट करेंगे।  आपको बता दें कि ये शो 5 महीने तक चलेगा।  साथ ही जंगल थीम को रियल रखने के लिए कंटेस्टेंट्स को सुविधाओं की कमी भी देकने को मिलने वाली है।

वहीं  इस बार  अभिनेत्री रेखा की आवाज भी आपको सुनने को मिलगी,  वो एक पेड़ के लिए  वॉयसओवर करेंगी।

 

Related posts

मोदी भारतीय संस्थानों के दक्षिण अफ्रीकी पूर्व विद्यार्थियों से मिले

bharatkhabar

व्यापार मंडल ने प्रदेश सरकार को दिया दो दिनों का अल्टीमेटम, कहा दुकानें खोलने की दें अनुमति

pratiyush chaubey

G20 Summit 2023: आज सऊदी के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान की पीएम मोदी से मीटिंग, देखें कार्यक्रम के शेड्यूल

Rahul