Breaking News featured यूपी

सीएम योगी ने मलिन बस्ती में की मुफ्त टीकाकरण अभियान की शुरुआत

yogi 6 सीएम योगी ने मलिन बस्ती में की मुफ्त टीकाकरण अभियान की शुरुआत

कुशीनगर। सीएम योगी स्वच्छ भारत अभियान के तहत कुशीनगर के मलिन बस्ती में जनता को संबोधित करते हुए  दिमागी बुखार के लिए टीकाकरण अभियान की शुरुआत की आपकों बता देंं कि उन्होनें जनता अपील की वो इस अभियान में उनका साथ दे।

 

सीएम योगी ने मलिन बस्ती में दिमागी बुखार से पीडित बच्चों के लिए मुफ्त टीकाकरण अभियान की शुरुआत की हैं। योगी ने कहा हैं कि दिमागी बुखार बच्चों के शारीरिक रुप से अक्षम बनाता हैं तथा बच्चें इससें हमेशा बीमार रहते हैं, ये भी बता दे कि उन्होनें स्वच्छ भारत अभियान में लोगो को साथ देने को भी कहा हेैं तथा अपील की अपनें आस पास सफाई रखें जिससें कि वायरल न फैलें और बच्चों को किसी बीमारी का सामना न करना पड़ें। इस संबोधन में उन्होंने स्वामी प्रसाद मोर्य, सासंद राजेश  पाण्डेय का आभार व्यक्त किया।

 

कार्यक्रम के दौरान सीएम का सम्बोधन 

  • कुशीनगर में कार्यक्रम को संबोधित कर रहे हैं  सीएम योगी
  • टीकाकरण के कार्यक्रम में बोल रहे सीएम योगी
  • मलिन बस्ती में होगा मुफ्त में टीकाकरण
  •  कुशीनगर के मलिन बस्ती से लाइव सीएम योगी
  • यूपी में दिमागी बुखार के लिए टीकाकरण अभियान
  • दिमागी बुखार बच्चों के बीमार बनाता हैं, सीएम योगी
  • कुशीनगर में सीएम योगी ने अभियान की शुरुआत की
  • सीएम योगी, दिमागी बुखार बच्चों को शिकार बनाता हैं
  • यूपी में दिमागी बुखार के लिए टीकाकरण अभियान

Related posts

गुरमेहर विवादः जावेद अख्तर ने केंद्रीय मंत्री रिजिजू पर साधा निशाना

kumari ashu

कारसेवकों पर गोली चलाने का आदेश देने पर मुलायम सिंह हो शर्मसार बोले कांड के पीड़ित

piyush shukla

KGMU विश्वविद्यालय को BLS एंबुलेंस दी गई, पढ़ें पूरी खबर

Shailendra Singh