Breaking News featured देश

गुरमेहर विवादः जावेद अख्तर ने केंद्रीय मंत्री रिजिजू पर साधा निशाना

GURMEHAR गुरमेहर विवादः जावेद अख्तर ने केंद्रीय मंत्री रिजिजू पर साधा निशाना

नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय की राजनीति के बाद गुरमेहर मामला दिनों-दिन तूल पकड़ता जा रहा है। पहले किरण रिजिजू ने इस मामले में कई सारे सवाल उठाए और अब जाने माने गीतकार जावेद अख्तर ने केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू पर दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रा गुरमेहर कौर पर उनकी टिप्पणी को लेकर निशाना साधा।

GURMEHAR गुरमेहर विवादः जावेद अख्तर ने केंद्रीय मंत्री रिजिजू पर साधा निशाना

जावेद अख्तर ने इस मामले को पक्षापतापूर्ण बताया। साथ ही उन्होंने क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग और पहलवान योगेश्वर दत्त पर भी निशाना साधा, जिन्होंने गुरमेहर को उसका अभियान मैं एबीवीपी से नहीं डरती वायरल होने के बाद उसके खिलाफ ट्वीट किये थे।

ट्विटर बना हथियार

यदि कोई बमुश्किल साक्षर खिलाड़ी या पहलवान एक शहीद की शांतिप्रिय पुत्री को ट्रोल करता है तो यह समझा जा सकता है लेकिन कुछ पढ़े-लिखे व्यक्तियों को क्या हो गया है।

बता दें कि सेना के शहीद कैप्टेन मनदीप सिंह की बेटी एवं लेडी श्रीराम कालेज की छात्रा 20 वर्षीय कौर ने रामजस कालेज में हिंसा के बाद अभियान शुरू किया था। रिजिजू ने कौर की आलोचना के लिए ट्वीट किये थे।

 

रिजिजू की टिप्पणी का जवाब देते हुए अख्तर ने ट्वीट किया, श्रीमान मंत्री आपने वामपंथियों पर सैनिक के शहीद होने का जश्न मनाने का झूठा आरोप लगाकर निंदा की और एबीवीपी के बारे में एक शब्द भी नहीं कहा।

अख्तर ने कहा, मुझे उसके बारे में नहीं पता लेकिन श्रीमान मंत्री मुझे पता है कि आपका दिमाग कौन दूषित कर रहा है।

Related posts

हेलीकॉप्टर सेवा बनाएगी वृंदावन कुंभ के दर्शन को मजेदार, प्रेम मंदिर से होगी शुरू

Aditya Mishra

मशहूर सिलेब्रिटी हेयरस्टाइलिस्ट सपना भवनानी ने ट्विटर पर अमिताभ बच्चन पर हमला बोला

Rani Naqvi

अंटार्कटिका में मिला दुनिया का सबसे बड़ा और पुराना अंडा, देखकर लोगों की फटी आंखें..

Mamta Gautam