देश featured राज्य

कांग्रेस ने कर्नाटक विधानसभा चुनावों के लिए जारी की अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट

congress

नई दिल्ली। कांग्रेस ने कर्नाटक विधानसभा चुनावों के लिए अपनी स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। कांग्रेस की इस लिस्ट में कांग्रेस नेताओं के साथ-साथ राजद नेता तेजस्वी यादव और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार के नाम भी शामिल हैं। वहीं कांग्रेस की तरफ से इस सूची में पूर्व केन्द्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद, सुशील कुमार शिंदे, सचिन पायलट, ज्योतिरादित्य सिंधिया आदि का नाम शामिल है। वहीं बीजेपी की तरफ से अभी तक स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी नहीं की गई है।

congress
congress

हालांकि माना जा रहा है कि बीजेपी एक बार फिर पीएम मोदी के जादू के बूते ही कर्नाटक विधानसभा चुनाव में उतर सकती है। हालांकि उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ भी पार्टी के स्टार प्रचारक हो सकते हैं। हाल ही में गोरखपुर उप-चुनाव में भाजपा की हार के बाद योगी आदित्यनाथ की छवि को धक्का पहुंचा है, लेकिन इसके बावजूद कर्नाटक चुनाव में जिस तरह से जाति और धर्म के आधार पर चुनाव लड़ा जा रहा है,उसे देखते हुए योगी आदित्यनाथ काफी अहम साबित हो सकते हैं।

बता दें कि फिलहाल बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह कर्नाटक में चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं। वहीं बीजेपी के सीएम पद के उम्मीदवार बीएस येदियुरप्पा ने सीएम सिद्धारमैय्या के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। येदियुरप्पा के इस ऐलान का कांग्रेस ने स्वागत किया है। बेंगलुरु में राज्य कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि सीएम सिद्धारमैय्या को उत्तरी कर्नाटक से चुनाव लड़ाने के लिए काफी मांग की जा रही है, मुझे पार्टी कार्यकर्ताओं से हजारों की संख्या में इस संबंध में कॉल आयी हैं। ऐसी खबरें आ रही हैं कि येदियुरेप्पा उनके खिलाफ चुनाव लड़ सकते हैं। हम इस कदम का स्वागत करते हैं और यह कांग्रेस की जीत में मदद करेगा।

वहीं कांग्रेस ने अभी तक राज्य की 5 सीटों के लिए उम्मीदवारों का चयन नहीं किया है। बताया जा रहा है कि पार्टी नेतृत्व इन सीटों पर उम्मीदवारों का चयन करेगा। वहीं सीएम सिद्धारमैय्या के दूसरी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने का फैसला भी पार्टी नेतृत्व ही करेगी। बता दें कि कर्नाटक में 224 विधानसभा सीटों के लिए 12 मई को वोट डाले जाएंगे, वहीं 15 मई को चुनाव के नतीजे घोषित होंगे।

Related posts

भाजपा पर खरीद-फरोख्त का आरोप बेबुनियाद : राजनाथ सिंह

shipra saxena

Mahashivratri 2022: शिव की धुन में डूबे भक्त, जोगेश्वर धाम में उमड़ी भक्तों की भीड़

Neetu Rajbhar

पश्चिमी इंडोनेशिया में भूकंप के झटके, चेतावनी  जारी

Trinath Mishra