लाइफस्टाइल

उधार लेकर नहीं लौटाते हैं ठग ‘दोस्त’ तो इन पांच तरीकों से निकलवाएं अपने पूरे पैसे

main qimg c684feab506976678acffaf6579c2206 pjlq उधार लेकर नहीं लौटाते हैं ठग 'दोस्त' तो इन पांच तरीकों से निकलवाएं अपने पूरे पैसे

ठगने के कई तरीके होते हैं ठगने की इस कला में लोग अक्सर रिश्तोंं में ठगी करते हैं। किसी के करीब जाकर लोग न सिर्फ अपनी स्वार्थ सिद्धि करके किसी के विश्वास को तोड़कर धोखा देते हैं बल्कि दुनिया के सामने उसे गलत बना देते हैं, जिसे ऐसे लोगों ने ठगा है। ऐसे लोग सबसे पहले पैसे मांगते हैं।

ये भी पढ़ें :-

Jammu-Kashmir: जम्मू के सिदड़ा में संदिग्ध आईईडी बरामद, जांच में जुटी पुलिस

खुद को किसी बड़ी परेशानी में बताकर वे न सिर्फ पैसे मांगते हैं बल्कि पैसों को जल्द से जल्द वापस लौटाने का भरोसा भी देते हैं लेकिन अगर आप अपनी जरूरत पड़ने पर खुद के दिए हुए पैसे मांगते हैं, तो ऐसे लोग बहाना बनाना शुरू कर देते । ऐसे में आप खुद के पैसे निकलवाने के लिए कुछ टेक्निक अपना सकते हैं।

फोन पर प्यार से बात करते हुए रिकॉर्डिंग करें 
सबसे पहले आपको सारी बातें भुलाकर उस व्यक्ति से पर्सनली पैसे मांगने चाहिए। आप उसे सीधे-सीधे सारी बातें बताएं कि उन्होंने कितने पैसे आपसे लिए हैं और आपको कब तक पूरे पैसे चाहिए। ऐसा करने से पूरी बात क्लियर रहेगी और आपके पास रिकॉर्ड भी रहेगा कि आपने पहले पैसे मांंगने की कोशिश की थी।

पुलिस में लिखित शिकायत करें
अब दूसरा नम्बर आता है शिकायत दर्ज करने का। यकीन मानें कि इस एक्शन से काफी फर्क पड़ता है। आप शिकायत में सारी बातें क्लियर लिखें और बताएं कि आपसे पैसे कब लिए गए थे। इसके साथ प्रूफ भी रखते हुए नजदीकी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराएं। इसके बाद इनवेस्टिगेशन ऑफिसर उस व्यक्ति को फोन करेगा। इससे दबाव की स्थिति बनेगी।

सोशल मीडिया पर उस व्यक्ति की ठगी बताएंं
ऐसे लोगों का ठगी का एक रिकॉर्ड होता है। गौर करेंगे, तो पाएंगे कि ऐसे लोगों ने सिर्फ आपसे ही नहीं बल्कि कई लोगों से पैसे लिए होते हैं। ऐसे में लिखित कम्पलेन के बाद फोटो कॉपी के साथ अपनी पूरी बात सोशल मीडिया पर लिखें, जिससे कि उस व्यक्ति की ठगी का शिकार कोई न हो। आपको पहले ऐसा नहीं करना है. यह कदम शिकायत दर्ज कराने के बाद ही उठाएं।

ईमेल करें 
आप लिखित शिकायत की कॉपी के साथ उस व्यक्ति को ईमेल भेजकर जानकारी दें कि वह आपके पैसे जल्द से जल्द लौटा दे, वरना लिखित शिकायत दर्ज कराने के लिए बाद उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा। इसके बाद अगर आपकी फोन पर बात होती है, तो इसकी रिकॉर्डिंग जरूर करें।

उसके नजदीकी रिश्तेदारों से बात करें 
आप अगर उस व्यक्ति के रिश्तेदारों को जानते हैं, तो आप उनसे अच्छी तरह बात करें और उन्हें कहें कि उनके पैसे दिलवाने में मदद करें। इससे उस व्यक्ति पर दबाव बनेगा।

Related posts

बेहद हेल्दी होती है धनिया और पुदीना चटनी, रोजाना खाएंगे तो इन बिमारियों से मिलेगा छुटकारा

Rahul

सेहतमंद रहने के बेहतरीन टिप्स

Nitin Gupta

सर्दियों में मूंगफली का सेवन करने से दूर भागती हैं कई बीमारियां, आइए जानें

Rahul