featured लाइफस्टाइल

Relationship : पत्नी है नाराज तो आजमाएं ये नुस्खे

relationship Relationship : पत्नी है नाराज तो आजमाएं ये नुस्खे
पति-पत्नी का रिश्ता एक पवित्र बंधन होता है। इस रिश्ते को दोनों एक साथ मिलकर निभाते हैं। बिल्कुल दोस्त की तरह रहना, प्यार, एक दूसरे को समझना और फिक्र करना इस रिश्ते की खासियत है। लेकिन कई बार देखा जाता है कि किसी छोटी बात पर दोनों के बीच तल्खी आ जाती है।
मिसअंडरस्टैंडिंग की वजह से दोनों के बीच झगड़ा हो जाता है क्योंकि महिलाएं बहुत इमोशनल होती हैं, इसलिए जल्द ही कोई बात उन्हें चुभने लगती है फिर वो अपने पति से गुस्सा हो जाती हैं। अगर आपके साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ है तो हम आपको कुछ ऐसे सीक्रेट टिप्स बताने जा रहे हैं जिसके जरिए आप अफनी रूठी पत्नी को मना सकते हैं।
रूठी हुई बीवी को मनाने के टिप्स:- 
1. जब पत्नी बहुत नाराज हो तो उससे माफी मांगने में हिचकिचाएं नहीं बल्कि सॉरी कहकर उसे मना लें।
2-  अगर बीवी नाराज है तो उसकी पसंद का कोई गिफ्ट लाकर आप उसे मना सकते हैं।
3- पत्नी गुस्सा न हो इसके लिए आपको खुद पर भी काबू रखना होगा क्योंकि गुस्से में कही बात पत्नी की नाराजगी की वजह बन सकती है। इसके बाद आपको पछतावा भी होता है इसलिए जब आप दोनों नाराजगी जाहिर कर रहे हों तो अपने शब्दों पर कंट्रोल रखिए।
4- आपका किसी भी वक्त झगड़ा हुआ हो, लेकिन रात के वक्त अपने गुस्से को शांत करें। रात में अपनी वाइफ को मनाएं ताकि रात में आप बिना टेंशन के सो सकें,नही तो आप दोनों रात भर उसी बात को सोचतें रहेंगे।
5- रूठी हुई पत्नी को मनाने के लिए आपको सुबह जल्दी उठकर उसके लिए बेड-टी तैयार करनी चाहिए क्योंकि महिलाओं को सरप्राइज बहुत पसंज होता है। इससे वो खुश होकर आपको माफ कर सकती हैं। साथ ही अगर आपको वक्त मिलें तो आप सुबह का नाश्ता खुद बनाएं।
6- पत्नी का दिमाग शांत रखने के लिए सप्ताह में एक बार उसे कहीं घुमाने जरूर ले जाएं। शाम को आप किसी फिल्म के बहाने भी बीवी को बाहर ले जा सकते हैं। इससे आप दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ेंगी।
7- महिलाओं को तोहफे बहुत पसंद होते हैं। महिलाओं को फूल या कोई फेवरेट चीज आप गिफ्ट कर सकतें हैं।
8- अगर पत्नी बहुत ज्यादा नाराज है तो आप एक लव लेटर लिखकर उसे मना सकते हैं।
इन सारी टिप्स से आप अपनी वाइफ को मना सकतें है …

Related posts

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रचेंगे इतिहास: 75 साल के इतिहास में पहली बार करेंगे UNSC मीटिंग की अध्यक्षता

Rahul

‘मंगखुत’ तूफान ने फिलीपींस में मचाई तबाही

rituraj

राज्य स्थापना सप्ताह के मौके पर सीएम रावत ने अल्मोडा में आयोजित युवा सम्मेलन में भाग लिया

Rani Naqvi