featured खेल

लेफ्टिनेंट कर्नल कुंतल ने रचा कीर्तिमान, 24 घंटे में 191 किमी लगाई दौड़

karnal लेफ्टिनेंट कर्नल कुंतल ने रचा कीर्तिमान, 24 घंटे में 191 किमी लगाई दौड़

चंडीगढ़ में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में लेफ्टिनेंट कर्नल स्वरूप सिंह कुंतल ने सेना का नाम रोशन किया लेफ्टिनेंट कर्नल स्वरूप सिंह कुंतल ने ताऊ देवीलाल स्टेडियम में लगातार 24 घंटे दौड़ कर 191.3 किलोमीटर की दूरी तय कर मानसिक दृढ़ता एवं शारीरिक फिटनेस का परिचय दिया।

karnal 2 लेफ्टिनेंट कर्नल कुंतल ने रचा कीर्तिमान, 24 घंटे में 191 किमी लगाई दौड़

गौरतलब है कि लेफ्टिनेंट कर्नल कुंतल ने 26 अक्टूबर 2019 को आयरनमैन मलेशिया लंकावी दीप मलेशिया में 3.8 किलो मीटर तैराकी 180 किलोमीटर साइकलिंग और 42.2 किलोमीटर रनिंग कुल 12 घंटे 14 मिनट में ट्रायथलॉन पूरी की थी किसी भारतीय द्वारा अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था।

karnal 4 लेफ्टिनेंट कर्नल कुंतल ने रचा कीर्तिमान, 24 घंटे में 191 किमी लगाई दौड़

इससे पूर्व गत वर्ष सितंबर माह में लेफ्टिनेंट कर्नल स्वरूप सिंह कुंतल ने जयपुर में इंटरनेशनल ट्रायथलॉन में 12 घंटे 23 मिनट में 3,800 मीटर स्विमिंग 182 किलोमीटर साइकिलिंग एवं 42 किलोमीटर दौड़ लगाकर प्रथम स्थान प्राप्त कर आयरन मैन का खिताब जीता था। लेफ्टिनेंट कर्नल कुंतल ने अल्ट्रामैन इंडिया 10 किलोमीटर तैराकी 420 किलोमीटर साइकलिंग और 84.4 किलोमीटर रनिंग कुल 27 घंटे 46 मिनट में रिकॉर्ड टाइम में पूरी की लेफ्टिनेंट कर्नल कुंतल एक आयरन मैन अल्ट्रामैरॉथन मैराथन नेशनल लेवल साइकिलिंग होने के साथ पैरा कमांडो भी हैं लेफ्टिनेंट कर्नल कुंतल अल्ट्रामैन कनाडा के लिए अल्ट्रामैन कनाडा ने इंडिया से आमंत्रित किया है।

karnal 4 1 लेफ्टिनेंट कर्नल कुंतल ने रचा कीर्तिमान, 24 घंटे में 191 किमी लगाई दौड़

आईआईटी दिल्ली से प्रोडक्शन इंजीनियर में m-tech भी किया है वर्तमान में वह 3 ई.एम.ई सेंटर भोपाल में तैनात है, लेफ्टिनेंट कर्नल स्वरूप सिंह कुंतल मूलतः पाली डूंगरा मथुरा के रहने वाले हैं। यह महाराजा ग्रुप मथुरा के चेयरमैन प्रीतम सिंह प्रमुख के अनुज है यह दोनों भाई अपने माता-पिता महाराजा सिंह एवं हरनंदी तथा अग्रज प्रीतम सिंह प्रमुख को अपना आदर्श मानते हैं।

Related posts

डायबिटीज को करता है ये ऑयल कंट्रोल, एक बार करें उपयोग

mohini kushwaha

UPPSC ने जारी किया समीक्षा अधिकारी बैकलॉग 2016 का रिजल्ट, इतने अभ्‍यर्थी पास

Shailendra Singh

सीएम योगी आज पहुंचेंगे श्रावस्ती और बहराइच, जनता को देगें विकास की नई सौगात

Neetu Rajbhar