December 2, 2023 12:59 am
featured यूपी

UPPSC ने जारी किया समीक्षा अधिकारी बैकलॉग 2016 का रिजल्ट, इतने अभ्‍यर्थी पास

यूपीपीएससी ने जारी किया RO/ARO 2016 का रिजल्ट, इतने अभ्‍यर्थी पास

लखनऊ: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने समीक्षा अधिकारी अधिकारी बैकलॉग 2016 का परिणाम घोषित कर दिया है।

यूपीपीएससी ने सोमवार को समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (RO/ARO) सामान्य एवं विशेष चयन (बैकलॉग) 2016 का परिणाम जारी कर दिया है। इस परीक्षा में कुल 260 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। आप रिजल्‍ट आयोग की वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर देख सकते हैं।

रिक्‍त पदों के लिए बाद में जारी होगी विज्ञप्ति  

यूपीपीएससी के सचिव जगदीश ने जानकारी देते हुए बताया कि, इस परीक्षा के लिए 303 रिक्तियों के सापेक्ष 260 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं। बाकी बचे रिक्तियों पदों पर योग्य अभ्यर्थी ना मिलने से सीट खाली रह गईं। इसके लिए इन पदों पर भर्ती के लिए बाद में विज्ञप्ति जारी की जाएगी।

आपको बता दें कि एआरओ (सहायक समीक्षा अधिकारी) के लिए अनिवार्य/अधिमान्य अहर्ता हिंदी टंकण का एग्‍जाम इसी वर्ष फरवरी माह (23, 24 व 25 फरवरी) में आयोजित की गई थी। वहीं, इस भर्ती की मुख्य परीक्षा बीते साल फरवरी माह (22 व 23 फरवरी) में आयोजित की गई थी, जिसमें कुल 4881 अभ्यर्थी शामिल हुए थे।

Related posts

कानून हाथ में लेने वालों की नहीं होगी खैर : योगी आदित्यनाथ

shipra saxena

हफ्तेभर के अंदर सुरक्षाबलों पर दूसरा आतंकी हमला, हमलावर फरार

shipra saxena

दिल्ली के सीएम ने लगाया बीजेपी पर आरोप, दिल्ली को बनाया गंदी राजनीति का शिकार

Vijay Shrer