featured यूपी राज्य

सीएम योगी आज पहुंचेंगे श्रावस्ती और बहराइच, जनता को देगें विकास की नई सौगात

Yogi

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज श्रावस्ती और बहराइच दौरे पर पहुंचेंगे। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रोजाना सीएम योगी किसी ना किसी जिले का दौरा कर रहे हैं व प्रदेश वासियों को विकास की नई सौगात भी दे रहे है। इसी कड़ी में सीएम योगी के आज के दौर की तैयारी को कल यानी शनिवार को ही पूरा कर लिया गया है।

सीएम योगी आज करीब 1:00 बजे श्रावस्ती पहुंचेंगे जहां 390.45 करोड़ की करीब 87 नई परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। साथ ही विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी वितरित करेंगे।

करीब 3:00 बजे बहराइच के नानपारा में  221 करोड़ की 144 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास करेंगे। 

साथ ही इन दोनों जगहों पर सीएम योगी जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

हालांकि सीएम योगी के दौरे के दौरान जनसभा को संबोधित करने के लिए भिनगा स्थित स्टेडियम में एक बड़े पंडाल को सजाया गया है। जहां हजारों लोगों को बैठने के लिए कुर्सियों की व्यवस्था की गई है। साथ ही सीएम योगी की सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम भी किए गए।

Related posts

आफत: नहीं कम हो रही महंगाई, 45 दिनों में तीसरी बार बढ़े CNG के दाम

Rahul

पंजाब ट्रेन हादसाःअमृतसर में सौ अधिक लोगों को ट्रेन ने रौंदा, रावण का किरदार निभाने वाला भी मृतकों में शामिल

mahesh yadav

GST कार्यक्रम में नहीं शामिल होंगे नीतीश कुमार, कांग्रेस ने भी किया बॉयकाट

Pradeep sharma