featured देश

दिग्गज कंपनी उबर ने बंद किया अपना मुंबई ऑफिस, मुंबईकरों के लिए जारी रहेगी सेवाएं

uber दिग्गज कंपनी उबर ने बंद किया अपना मुंबई ऑफिस, मुंबईकरों के लिए जारी रहेगी सेवाएं

मुंबईकरों को किराये पर टैक्सी सुविधा उपलब्ध कराने वाली दिग्गज उबर कंपनी ने अपना मुंबई का कार्यालय बंद कर दिया है।

मुंबई। मुंबईकरों को किराये पर टैक्सी सुविधा उपलब्ध कराने वाली दिग्गज उबर कंपनी ने अपना मुंबई का कार्यालय बंद कर दिया है। कंपनी के सूत्रों ने CNBC-TV18 को बताया कि ये कदम वैश्विक स्तर पर 45 कार्यालयों को बंद करने के कदम के तहत उठाया गया है। हालांकि कंपनी का कहना है कि मुंबईकरों के लिए ride-sharing सेवाएं जारी रहेंगी।

इस दिग्गज कंपनी द्वारा कोविड-19 के संकट के कारण बुरी तरह प्रभावित हुए कारोबार के चलते कार्यालय को बंद करने का फैसला लिया गया है। कंपनी का मुंबई का कार्यालय मुंबई के कुर्ला इलाके में स्थित है। ये कार्यालय भारत के गुरुग्राम में स्थित कंपनी के मुख्यालय के अंतर्गत पश्चिमी क्षेत्र का केंद्रीय कार्यालय था।

उबर के मुंबई कार्यालय में करीब 25 परमानेंट कर्मचारी और 150 से अधिक कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारी काम करते हैं। कंपनी द्वारा कार्यालय बंद करने के इस कदम से उनमें ज्यादातर पर इसका असर होगा। हालांकि कंपनी के ऑपरेशन और पॉलिसी के तहत कुछ कर्मचारी विशेष रूप से कंपनी के साथ काम करते रहेंगे। कंपनी ने CNBC-TV18 को बताया है कि उबर अपनी उच्च स्तरीय सेवाएं मुंबईकरों को उपलब्ध कराना जारी रखेगा।

https://www.bharatkhabar.com/know-what-is-the-significance-of-guru-purnima/

उबर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी Dara Khosrowshai ने कर्मचारियों को मई में एक पत्र लिखकर बताया था कि कंपनी पूरे विश्व में 45 कार्यालयों को बंद करने जा रही है। यहां तक कि सिंगापुर स्थित APAC कार्यालय को भी बंद कर दिया है और कंपनी ने उबर इंडिया हेड प्रदीप परमेश्वरन को जून में APAC हेड भी बनाया था।

कोविड-19 और लॉकडाउन के कारण पूरी दुनिया में उबर के कारोबार पर बहुत बुरा असर हुआ है। इसकी वजह से कंपनी को कार्यालय बंद करने पड़े हैं और महामारी की शुरुआत में ही कंपनी ने 6700 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया था जिसका असर अनेक भारतीय कर्मचारियों पर भी हुआ है।

Related posts

‘हे राम’ फिल्म पर कमल हसन का बयान, कहा देश असहिष्णु बनता जा रहा है ऐसी फिल्म संभव नहीं

mohini kushwaha

MSME 2021: लॉकडाउन के बाद भी बाजार में नहीं है प्रोडक्ट की डिमांड, जाने और क्या आ रही समस्याएं

Shailendra Singh

लखनऊः पूर्व सीएम कल्याण सिंह का हालत नाजुक, मिलने पहुंचे विधानसभा स्पीकर

Shailendra Singh