खेल

अकरम के बाद नाइटराइडर्स के गेंदबाजी कोच बने लक्ष्मीपति बालाजी

balaji अकरम के बाद नाइटराइडर्स के गेंदबाजी कोच बने लक्ष्मीपति बालाजी

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2017 में कोलकाता की टीम नाइटराइडर्स के लिए पूर्व तेज गेंदबाज लक्ष्तीपति बालाजी को नया गेंदबाजी कोच रख लिया है। बता दें कि इसके पहले टीम की कमान वसीम अकरम ने संभाल रखी थी जिसे उन्हें समय की कमी और कुछ निजी कारणों की वजह से छोड़ना पड़ रहा है।

balaji अकरम के बाद नाइटराइडर्स के गेंदबाजी कोच बने लक्ष्मीपति बालाजी

कोलकाता नाइट राइडर्स के सीईओ वैंकी मैसूर ने  बालाजी को टीम का हिस्सा बनने पर बधाई दी और उनका स्वागत किया। बता दें कि इसके पहले वो कोलकाता आईपीएल के 2012-2014 सीजन में चैंपियन रह चुके है। टीम का प्रमुख भाग बनने पर बालाजी ने कहा, ‘एक खिलाड़ी के तौर पर उन्होंने कोलकाता के साथ खेल काफी एंजाॅय किया और अब कोच के रूप में काम करने के मौका मिलने से खुश हूं।

Related posts

भारत की मीराबाई चानू ने भारोत्तोलन में जीती गोल्ड मेडल, 20 साल बाद भारत ने किया कब्जा

Breaking News

मैरी कॉम के फाउंडेशन सहित 21 संगठनों के विदेशी चंदे की होगी जांच

lucknow bureua

केविन रेडफोर्ड को संग्राम सिंह ने दी के डी जाधव अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती चैम्पियनशिप में मात

piyush shukla