राजस्थान featured

राजस्थान में दो दिन में हाईवे की शुरूआत

20 4 राजस्थान में दो दिन में हाईवे की शुरूआत

नई दिल्ली। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं भू-तल मंत्रालय ने एक साल पहले राजस्थान के सवाई माधौपुर से श्योपुर होते हुए शिवपुरी के गोरस तक 92 किमी लंबे राज्यमार्ग को नेशनल हाइवे घोषित किया था। नेशनल हाईवे क्रमांक 552 के राजस्थान में पड़ने वाले 34 किमी लंबे हिस्से की खंडार विधायक जितेंद्र कुमार गोठवाल ने सर्वे व डीपीआर बनाकर बजट भी स्वीकृत करा लिया। यहां 18 अप्रैल से निर्माण भी शुरू हो जाएगा। लेकिन श्योपुर क्षेत्र में पड़ने वाले 58 किमी लंबी सड़क का एमपीआरडीसी डीपीआर तैयार कराने के लिए सर्वे भी कंप्लीट नहीं कर सकी है। हालात यह हैं कि हमारे यहां सर्वे की स्थिति क्या है, इसकी जानकारी भी जनप्रतिनिधियों को नहीं है।

20 4 राजस्थान में दो दिन में हाईवे की शुरूआत

92 किमी लंबी सड़क मंजूर, राजस्थान में विधायक के प्रयास से जल्द बनेगी सड़क, हमारे जनप्रतिनिधियों-अफसरों को फिक्र नहीं

स्थानीय विधायक बोले-सर्वे कहां तक पहुंचा, यह तो अफसर ही बता सकेंगे

7 मी. चौड़ी होगी रोड, 7 फ्लाईओवर के साथ 13 छोटी पुलिया भी बनेंगी

सवाई माधौपुर रोड पहले 3.5 मीटर चौड़ा था। अब नेशनल हाईवे के रूप में यह रोड 7 मीटर चौड़ा हो जाएगा। इसी के साथ दोनों तरफ 1.25 मीटर के फुटपाथ भी बनेंगे। रोड पर 5-5 मीटर ऊंचे 7 बड़े फ्लाई ओवर, 13 छोटी पुलियां और 11 बड़े पाइप डालकर पुलिया बनाईं जाएंगी।

मप्र व यूपी बॉर्डर से जोड़ेगा एचएच-552

राजस्थान के सवाई माधौपुर से शुरू हुआ एनएच-552 श्योपुर शहर से गोरस तक और गोरस से श्यामपुर तक 66 किमी, श्यामपुर से सबलगढ़ तक 49 किमी और सबलगढ़ से मुरैना वाया पोरसा-चिरगांव होकर उत्तरप्रदेश बॉर्डर को जोड़ेगा। श्योपुर में 58 किमी एनएच-552 बनाने के लिए एमपीआरडीसी अभी फॉरेस्ट एरिया में पेड़ों को चिन्हित कर गिनती करा रहा है। इसके बाद डीपीआर कंप्लीट होगी और तब वन विभाग से अनुमति ली जाएगी।

सड़क बनाने के लिए 187 करोड़ मंजूर

सवाई माधौपुर जिले की सीमा में मुंंबई की कंपनी को सड़क बनाने का ठेका मिला है। जिसने सर्वे कंप्लीट कर लिया है। सड़क के लिए कुल 187 करोड़ रुपए स्वीकृत हुए हैं। वन विभाग को 17 करोड़ का मुआवजा व अन्य विभागों को मुआवजा देकर शेष 139.81 करोड़ की लागत से रोड की एनआईटी स्वीकृति होकर जारी भी हो चुकी है।

सड़क बनाने के लगातार किए प्रयास

हमने जनता से वादा किया था, उसे हर हाल में पूरा कराना चाहते थे। प्रधानमंत्री मोदी और नितिन गड़करी से कई बार मिले। मुख्यमंत्री से मिलकर लगातार प्रयास किया। जिससे नेशनल हाईवे शिवपुरी तक मंजूर हुआ। खंडार विधानसभा में 34 किमी सड़क का हमने सर्वे कंप्लीट करा लिया है। अब 18 अप्रैल से काम शुरू करा रहे हैं। श्योपुर से शिवपुरी तक सड़क निर्माण के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों को प्रयास करना चाहिए। जितेन्द्र कुमार गोडवाल, विधायक खंडार जिला सवाई माधौपुर

एमपीआरडीसी करा रही है सर्वे

श्योपुर में एमपीआरडीसी वालों ने सर्वे कराया है। तीन-चार स्थानों पर बायपास भी बनना है। एनएच निर्माण के लिए हम प्रयास कर रहे हैं। एमपीआरडीसी की तरफ से सर्वे कराया जा रहा है। सर्वे कहां तक पहुंचा है, इस बारे में संबंधित अधिकारी ही बता सकते हैं। आप एमपीआरडीसी अधिकारियों से जानकारी ले लें। दुर्गालाल विजय, विधायक श्योपुर

Related posts

एसटी/एससी एक्ट में बदलाव के विरोध में असम के विभिन्न इलाकों में भारत बंद का प्रभाव

Rani Naqvi

अब “काम बोलता है” नहीं बल्कि ये होगा समाजवादी पार्टी का स्लोगन

shipra saxena

तोशाखाना मामले में गिरफ्तार हो सकते हैं इमरान खान, वॉरंट लेकर घर पहुंची पुलिस

Rahul