featured Breaking News बिहार राज्य

चारा घोटाला मामले में आज आएगा फैसला, लालू बोले बीजेपी के खिलाफ लड़ते रहेंगे

lalu 5 चारा घोटाला मामले में आज आएगा फैसला, लालू बोले बीजेपी के खिलाफ लड़ते रहेंगे

पटना। साल 1990 से 94 के बीच में हुआ चर्चित चारा घोटाला मामले में 23 साल बाद फैसला आने वाला है। पहले फैसले का समय सुबह 11 बजे रखा गया था, लेकिन अब फैसले के समय में बदलाव करते हुए फैसले का समय दोपहर तीन बजे कर दिया गया है। इस मामले में रांची के सीबीआई की स्पेशल कोर्ट देवघर कोषगार से अवैध निकासी के मामले में अहम फैसला सुनाएगी। वहीं इससे पहले इस मामले में मुख्य आरोपी आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा कि सभी लोग संयम बरते मैं बिहार की जनता का आभारी हूं। उन्होंने कहा कि मुझे न्यायालय के फैसले पर पूरा भरोसा है और हर आम आदमी लालू यादव बनकर बीजेपी के खिलाफ लड़ता रहेगा। lalu 5 चारा घोटाला मामले में आज आएगा फैसला, लालू बोले बीजेपी के खिलाफ लड़ते रहेंगे

लालू ने कहा कि जो भी फैसला आएगा लालू को मंजूर है, मेरे बाद मेरा बेटा तेजस्वी है ना, पूरा देश, पूरी जनता देख रही है कि मुझे और मेरे परिवार को किस तरह भाजपा परेशान करने की कोशिश हो रही है उसमें वो कामयाब नहीं होंगे। एक लालू को जेल भेजेंगे तो एक लाख लालू अब पैदा होगा, लालू ने गरीब जनता की लड़ाई लड़ी है और लड़ता रहेगा। बता दें कि लालू कोर्ट के लिए निकल गए थे, लेकिन जब उन्हें पता चला कि फैसला दोपहर तीन बजे आएगा उन्होंने कोर्ट में अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी और वापस गेस्ट हाउस चले गए। लालू के साथ उनके छोटे बेटे तेजस्वी यादव भी उनके साथ हैं। अब लालू दोपहर तीन बजे से पहले कोर्ट के लिए निकलेंगे।

लालू यादव के वकील चितरंजन प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्यारह बजे फैसले की बात कही गई थी, लेकिन न्यायाधीश किसी अन्य मामले की सुनवाई में व्यस्त हैं, इसीलिए अब फैसला दोपहर तीन बजे सुनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि फैसले की सुनवाई के लिए लालू गेस्ट हाउस से निकल चुके थे, लेकिन रास्ते में ही उन्हें जानकारी दे दी गई कि अब फैसला तीन बजे के बाद आएगा।

 

Related posts

मायावती ने मध्य प्रदेश और राजस्थान चुनाव में कांग्रेस से गठबंधन से किया इंकार

rituraj

आंतकी सब्जार अहमद की मौत के बाद घाटी में तनाव

piyush shukla

गोंडाः जिले के 15 ब्लॉकों में से 11 पर निर्विरोध भाजपा का कब्जा, 4 पर आज मतदान

Shailendra Singh