featured यूपी राज्य

लखीमपुर खीरी हिंसा : अजय मिश्रा बोले, बेटे के खिलाफ मिलता है कोई सबूत तो मंत्री पद से दे देंगे इस्तीफा

लखीमपुर खीरी हिंसा लखीमपुर खीरी हिंसा : अजय मिश्रा बोले, बेटे के खिलाफ मिलता है कोई सबूत तो मंत्री पद से दे देंगे इस्तीफा

लखीमपुर खीरी हिंसा के आरोपी आशीष मिश्रा के पिता व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी ने कहा है कि “अगर उनके बेटे आशीष मिश्रा के मौके पर मौजूद होने की कोई भी सबूत पेश करेगा तो वह अपने पद से इस्तीफा दे देंगे”।

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि “मैं अपने पद से खुद ही इस्तीफा दे दूंगा यदि मेरे बेटे के उस स्थान पर होने के खिलाफ कोई सबूत सामने आता है जहां यह घटना हुई थी”।

हालांकि अभी तक लखीमपुर खीरी में रविवार को हुई हिंसा में किसानों समेत 9 लोगों की मौत हो चुकी है।

किसानों का दावा है कि आशीष मिश्रा ने कार के साथ मिलकर विरोध कर रही किसानों के ऊपर कार चढ़ा दी जिससे मौके पर 4 किसानों की मौत हो गई।

आपको बता दें रविवार को उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री लखीमपुर खीरी दौरे पर थे। और तिकुनिया में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। उनकी अगवानी के लिए आशीष मिश्रा ने तीन गाड़ियां भेजी थी। तिकुनिया केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा का पैतृक गांव है।

हालांकि अजय मिश्रा और उनके बेटे आशीष मिश्रा का दावा है कि प्रदर्शनकारियों के काफिले ने उन पर हमला किया जिसमें ड्राइवर समेत चार की मौत हो गई।

Related posts

Himachal Pradesh Cloud Blast: कुल्लू के मणिकर्ण घाटी में फटा बादल, आधा दर्जन घर बुरी तरह क्षतिग्रस्त, 6 लोग लापता

Rahul

सीएम कमलनाथ के रिश्तेदारों, अधिकारियों को नोटिस भेजने की तैयारी में आयकर विभाग?

bharatkhabar

Aaj Ka Panchang: 17 जून 2022 का पंचांग, जानिए आज की तिथि मुहूर्त व शुभ योग का समय

Rahul