featured देश

विश्वास ने अमानतुल्ला के अविश्वास पर किया वार, बोले वो सिर्फ है एक मुखौटा

kumar vishwas विश्वास ने अमानतुल्ला के अविश्वास पर किया वार, बोले वो सिर्फ है एक मुखौटा

नई दिल्ली। एमसीडी चुनाव में करारी हार के बाद आम आदमी पार्टी में हाहाकार मचा हुआ है। इस हाहाकर की शुरुआत आप विधायक अमानतुल्ला के बयान से हुई जिसमें उन्होंने विश्वास को भाजपा का एजेंट भी करार किया था। वहीं इस पूरे मामले में पहली बार खुलकर माीडिया के सामने आए कुमार विश्वास ने अमानतुल्ला पर एक के बाद एक वार किए। साथ ही कहा कि क्या अमानतुल्ला केजरीवाल और सिसोदिया पर ऐसे आरोप लगाते तो क्या वो अभी पार्टी का हिस्सा होते?

kumar vishwas विश्वास ने अमानतुल्ला के अविश्वास पर किया वार, बोले वो सिर्फ है एक मुखौटा

विश्वास के घर पर मंगलवार (2-5-17) दोपहर करीबन एक बजे से ही बैठक जारी थी। जिसमें अमानतुल्ला से संबंधित कई मुद्दे पर चर्चा की गई। बैठक के बाद विश्वास ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कई बातों पर अपनी राय रखी। यहां तक की वो भावुक भी नजर आए। कुमार विश्वास ने कहा कि अमानतुल्ला सिर्फ एक मुखौटा है। दूसरी पार्टी से आए विधायक ने मुझ पर गंभीर आरोप लगाए। हालांकि मनीष सिसोदिया और केजरीवाल से मैं साफ कह चुका हूं कि मैं किसी भी पार्टी का अध्यक्ष या फिर मुख्यमंत्री नहीं बनना चाहते।

कुमार ने कहा लगातार 6 हार के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं में हताशा है। मैं पार्टी में हो रही गलतियों पर बिल्कुल भी चुप नहीं बैठूंगा। इसके साथ ही कुमार ने कहा कि वो आज रात इस मामले के ऊपर सोचकर कोई फैसला लेंगे।

Related posts

देश को मजबूत बनाने के एजेंडे के साथ शुरु हुआ ब्राहमीन्स कनेक्ट

Rahul srivastava

जौलीग्रांट एयरपोर्ट वेंकैया नायडू का स्वागत करने पहुंचे सीएम रावत और विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल

Rani Naqvi

मशहूर लोक गीतकार नरेन्द्र सिंह नेगी को मिला केदार सिंह रावत पर्यावरण पुरस्कार

pratiyush chaubey