राजस्थान

पुष्कर मेले में 21 करोड़ का भैसा, जानिए क्या हैं खूबियां

haryana 3 पुष्कर मेले में 21 करोड़ का भैसा, जानिए क्या हैं खूबियां

पुष्कर। पुष्कर में चल रहे कैमल फेस्टिवल के दौरान एक भैंसे की कीमत जानकर आप भी हैरान रह जाएंगें। हरियाणा के कैथल जिले से आए इस भैंसे का नाम सुल्तान है जिसकी रकम एक विदेशी ने 21 करोड़ रूपए लगाई। भैंसे के मालिक ने इस भैंसे को दुनिया के सबसे लंबे और ऊंचे होने का दावा किया है जो मुर्रा नस्ल का है। मेले में हर तरफ इस भैंसे के ही चर्चे चल रहे थे। हर कोई इसके साथ सेल्फी लेने में लगा हुआ था।

haryana
भैंसे के बारे में और जानकारी देते हुए इसके मालिक ने बताया कि सुल्तान का वजन 1700 किलो है और ये सात साल का होनो वाला है। बता दें कि 8 नवंबर को शुरू हुए इस मेले में देश के हर कोने से अलग अलग नस्ल के लगभग 8 हजार जानवर की बोली लगी। इस मेले में सुल्तान के अलावा दो और भैंसों ने भई खूब वाहवाही बटोरी जिनका नाम गोलू और सम्राट हैं। इन भैसों का वजन 1100 और 900 है। भैसें के मालिक नरेश ने बताया कि इस नस्ल के भैंसे केवल यही पाई जाती है। नरेश ने बताया कि इसके पहले भी सुल्तान कई काम्पटीशन में विनर रह चुका है।

Related posts

राजस्थानःआयुक्त,कलेक्टर और पुलिस का होगा 1 दिवसीय चुनाव संबंधी प्रशिक्षण  

mahesh yadav

भरण पोषण अधिनियम को लेकर राजस्थान हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार से मांगा जवाब

Breaking News

संगीता बेनीवाल ने सर्किट हाउस में की जनसुनवाई, साथ ही किया अस्पताल का औचक निरीक्षण

Aman Sharma