featured देश

जानिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास है कितनी दौलत

Modi Ji जानिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास है कितनी दौलत

नई दिल्ली। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में हर कोई जानने की इच्छा रखता है, वहीं पीएम मोदी भी अपने बारे में कुछ नहीं छुपाते हैं। हाल ही में एक आरटीआई के जवाब में पीएम मोदी की संपत्ति के बारे में pmindia.gov.in पर जवाब दिया गया है। इस जवाब के बारें में जानकर आप भी चौक जाएंगे।

Modi Ji

31 मार्च 2016 तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास 89,700 रुपये का कैश था। आज की तारीख में उनके पास 2 लाख 09 हजार 296 रुपये का बैंक बैलेंस एसबीआई की एनएससीएच शाखा जमा है। आपको बता दें की यहीं इसी खाते में बैंक एफडीआर और एमओडी बैलेंस 51 लाख 27 हजार 428 रुपये है।

निवेश के मामले में भी मोदी की रुचि दिखाई देती है क्योंकि उन्होंने 25-01-2012 को एलएंडटी के टैक्स सेविंग इंफ्रास्ट्रक्चर बॉन्ड में निवेश किया है। जो 20000 रुपये है। एनएससी के रूप में मोदी के पास 3 लाख 28 हजार 106 रुपये की रकम है। उन्होंने अपना जीवन बीमा भी करवा रखा है जो 1 लाख 99 हजार 031 रुपये करीब 2 लाख रुपये है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास सोने के गहने भी हैं। आपको बता दें की मोदी के पास 4 सोने की अंगूठियां हैं जो की 45 ग्राम के है जिनकी कुल कीमत की बाद करें तो तकरीबन एक लाख 27 हजार 645 रूपये हैं।

बात करें एसेट्स की तो उनके पास 12 लाख 35 हजार 790 रुपये किताब की रॉयल्टी के रूप में आते हैं। तो कुल मिलाकर देखा जाए तो उनकी ग्रॉस वैल्यू 73 लाख 36 हजार और 996 रुपये होती है। वहीं पीएम मोदी की कुल वैल्यू 1 करोड़ रुपये बताई गई है। पीएम मोदी के पास खुद की अपनी कार तक नही है। एग्रीकल्चर ऐसेट यानी एग्रीकल्चर लैंड, नॉन एग्रीकल्चर लैंड और कमर्शियल बल्डिंग के नाम पर उनके पास कुछ नहीं है।

पीएम मोदी के पास गांधीनगर में प्लॉट नंबर 401/ए का एक चौथाई हिस्सा है। इसकी कीमत 1 लाख 30 हजार 488 रुपये थी।

Related posts

विदेश मंत्री जयशंकर आज करेंगे UNSC की बैठक की अध्यक्षता, आतंकवाद से अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा पर पड़ रहे असर पर करेंगे चर्चा

Rahul

आपके व्यक्तित्व को निखारने में घुंघराले बाल हो सकते हैं मददगार

Trinath Mishra

अब निर्भया रेप केस की जांच करने वाले दिल्ली के पूर्व कमिश्नर नीरज कुमार ने दिया ये बयान

Trinath Mishra