featured लाइफस्टाइल

आपके व्यक्तित्व को निखारने में घुंघराले बाल हो सकते हैं मददगार

curly hair bk आपके व्यक्तित्व को निखारने में घुंघराले बाल हो सकते हैं मददगार
  • ब्यूटी डेस्क || भारत खबर

बालों का सुंदर लुक आपके लाइफस्टाइल में चार चांद लगा सकता है अगर आपको सिंपल शो रहते हुए अच्छा और सुंदर दिखना है तो आपको अपने बालों को विशेष तरीके से सजाना और संभालना होगा घुंघराले बाल काफी अच्छे लगते हैं। लोग इसे पसंद करते हैं, लेकिन इन्हें संभाल पाना बेहद मुश्किल हो जाता है इन्हें खास ध्यान देने की जरूरत पड़ती है इनकी देखभाल ठीक से की जाए तो आपके व्यक्तित्व को और अच्छा निखार देते हैं।

यहां आपको कुछ ऐसे खास टिप्स दिए जा रहे हैं जिनका इस्तेमाल करके आप अपने बालों का ठीक तरीके से देखभाल कर सकते हैं-

कंडीशनिंग से बालों को ठीक से धोयें

अपने घुंघराले बालों के हिसाब से एक उपयुक्त शैम्पू, कंडीशनर और सीरम का चुनाव करें। अतिरिक्त पोषण और कंडीशनिंग को सुनिश्चित करने के लिए ऐसे हेयर केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें जिसमें थोड़ा गाढ़ापन हो।

घुंघराले बालों को अधिक नमी की आवश्यकता होती है, क्योंकि हमारे सिर की त्वचा या स्कैल्प से जो तेल निकलता है, वह बालों तक सही से पहुंच नहीं पाते हैं और यही वजह है जिसके चलते घुंघराले बाल ज्यादा उलझे हुए और बेजान होते हैं। बालों की डीप कंडीशनिंग को अपनी आदत बना लें। घुंघराले बालों के लिए मिल्क क्रीम कंडीशनर भी काफी फायदेमंद हो सकता है।

ऑयली हेयर मास्क का करें इस्तेमाल

ऐसा कहा जाता है कि घुंघराले बालों में आसानी से उलझने और बेजान होने की प्रवृत्ति होती है, क्योंकि स्कैल्प से उत्पन्न नैचुरल ऑयल बालों तक पूरी तरह से पहुंच नहीं पाते हैं, ऐसे में ऑयल-बेस्ड कंडीशनर जैसे कि कोकोनट ऑयल, आर्गन ऑयल इत्यादि के साथ अपने बालों की गहराई से कंडीशनिंग करें।

आप इन्हें हेयर मास्क के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं जिन्हें अप्लाई कर 10-15 तक के लिए बालों में वैसे ही छोड़ दें और फिर अच्छे से धो लें। इससे बाल काफी सुलझ जाएंगे और उनमें चमक बनी रहेगी।

कंघी का उपयोग करते हुये बरतें सावधानी

बालों की जड़ों या बीच में से कंघी कभी न करें। इससे बाल और भी ज्यादा टूटने लगते हैं और दोमुंहे बालों की भी समस्या पैदा हो जाती है। बालों को हमेशा पहले नीचे की ओर से कंघी करें और धीरे-धीरे ऐसे ही जड़ों तक जाए। घुंघराले बालों की देखभाल ऐसे ही की जानी चाहिए।

हीट व स्टाइलिंग उत्पादों से बचें

घुंघराले बाल काफी संवेदनशील होते हैं, ऐसे में इन्हें सुखाने के लिए ब्लो डायर्स, डिफ्यूजर्स इत्यादि का उपयोग न करें। इनके अलावा स्टाइलिंग उत्पाद जैसे कि स्प्रे या जेल का भी इस्तेमाल करने से बचें, इससे बाल और भी जल्दी खराब हो जाते हैं। बेहतर परिणाम के लिए टी-शर्ट की मदद से बालों को कुछ देर के लिए टैप करें और उन्हें स्वाभाविक रूप से सूखने दें और स्टाइलिंग के लिए हल्के से कोई तेल छिड़क दें।

रात में सोने से पहले बालों को ऊपर की ओर अच्छे से जुड़ा बना लें। अगर बाल छोटे हैं, तो सैटिन हेयर रैप पहनकर गहरी नींद लें।

Related posts

रिश्ते हुए शर्मसार, पत्नी को जबरन शराब पिलाकर दोस्तों से करवाया गैंगरेप..

Mamta Gautam

बिहार: कुशवाहा ने पीएम मोदी पर कसा तंज, कहा- 56 इंच सीने वाले नतमस्तक हो गए

Ankit Tripathi

हरियाणा में भगवा यात्रा पर पथराव कर बृजमंडल यात्रा के दौरान भिड़े दो गुट, माहौल तनावपूर्ण

Rahul