featured देश

जानिए क्या है VVPAT मशीन और क्या है इसकी खासियत

VVPAT 1 जानिए क्या है VVPAT मशीन और क्या है इसकी खासियत

नई दिल्ली। पांच राज्यों में संपन्न विधान सभा चुनावों के बाद ईवीएम मशीन को लेकर विपक्षी दलों की ओर से जिस तरह सवाल उठाए गए और पेपर ट्रेल मशीन (वीवीपीएटी) के उपयोग की मांग की गई उसके मद्देनजर केंद्र सरकार ने एक अहम फैसला लिया है। इसके तहत आगामी चुनावों के लिए पेपर ट्रेल मशीनों की खरीद के चुनाव आयोग के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।

VVPAT जानिए क्या है VVPAT मशीन और क्या है इसकी खासियत

मंत्रिमंडल ने नए इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों की खरीद के लिए अब तक दो किस्तों में 1,009 करोड़ रूपये और 9,200 करोड़ रूपये को मंजूरी प्रदान कर चुकी है।

जानिए क्या है VVPAT मशीन:-

इस मशीन का पूरा नाम है वोटर वेरीफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपीएटी)
इस मशीन को ईवीएम के साथ जोड़ा जाता है
वोट देते वक्त प्रत्याशी का नाम भी देखा जा सकता है, जिसको वोट दिया गया है
वोच देने के लिए बटन दबाते ही प्रिंट स्लिप इस मशीन से निकलता है और सुरक्षित होता जाता है
दोबारा वोटों की गिनती की जरूरत पड़ने पर इन स्लिप से दोबारा गणना हो जाती है

गौरतलब है कि बसपा, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस समेत कई दलों ने हाल में संपन्न चुनावों में ईवीएम मशीनों में कथित छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए केंद्रीय चुनाव आयोग के समक्ष शिकायत दर्ज कराई थी।

Related posts

अल्मोड़ा: जंगलों में लगी आग से निकलता धुंआ लोगों के लिए बना आफत

Neetu Rajbhar

विश्व का लगभग 70 फीसद हिस्सा हो सकता है कोरोनावायरस का शिकार!

Trinath Mishra

श्रीनगर: जहांगीर चौक पर ग्रेनेड हमला, 1 की मौत, 14 घायल

Pradeep sharma