featured देश

जगदीप धनखड़ होंगे देश के अगले उप राष्ट्रपति

JAIDEEP DHANKHAR जगदीप धनखड़ होंगे देश के अगले उप राष्ट्रपति

जगदीप धनखड़ देश के अगले उप राष्ट्रपति होंगे। चुनाव में 725 सांसदों ने वोट किया था जिसमें धनखड़ को 528 वोट मिले हैं। वहीं मारर्गेट अल्वा को 182 वोट मिले हैं। 15 सांसदों का वोट अवैध पाया गया।

जगदीप धनखड़ राजस्थान के छोटे से जिले झुंझुनू से आते हैं। देश के दूसरे सबसे बड़े पद पर पहुंचने वाले धनखड़ की जिंदगी में कई बार उतार चढ़ाव आए, उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा। आइए आपको बताते हैं देश के उपराष्ट्रपति की जिंदगी का पूरा सफर….
राजस्थान के किठाना में हुआ था जन्म
18 मई 1951 को जगदीप धनखड़ का जन्म राजस्थान के झुंझनू जिले के किठाना गांव में हुआ था। धनखड़ के पिता गोकुल चंद और माता केसरी देवी हैं। धनखड़ चार भाई-बहन हैं जिनमें ये दूसरे नंबर पर आते हैं।
इनकी शुरुआती पढ़ाई गांव के ही सरकारी माध्यमिक विद्यालय से पूरी हुई थी। गांव में धनखड़ ने पांचवी तक की पढ़ाई की इसके बाद उनका दाखिला गरधाना के सरकारी मिडिल स्कूल में हुआ। चित्तौड़गढ़ के सैनिक स्कूल में भी उन्होंने पढ़ाई की।
IAS की परीक्षा पास की थी
12वीं पास करने के बाद धनखड़ ने भौतिकी विज्ञान में स्नातक किया। इसके बाद राजस्थान विश्वविद्यालय से कानून की पढ़ाई पूरी की। 12वीं के बाद धनखड़ का चयन आईआईटी और फिर एनडीए के लिए भी हुआ था, लेकिन वो नहीं गए।
स्नातक के जगदीप ने  IAS की परीक्षा पास कर ली थी लेकिन उन्होंने वकालत के पेशे को अपना बनाया। उन्होंने अपनी वकालत की शुरुआत भी राजस्थान हाईकोर्ट से की थी। वे राजस्थान बार काउसिंल के चेयरमैन भी रहे थे।
धनखड़ का सियासी सफर
जगदीप धनखड़ के सियासी सफर की बात करें तो उनकी शुरूआत जनता दल के साथ हुई थी। वह 1989 में झुंझनुं से सांसद बने। पहली बार सांसद बनने पर उन्हें 1989 से 1991 तक वीपी सिंह और चंद्रशेखर की सरकार में उन्हें केंद्रीय मंत्री भी बनाया गया था। 1991 में हुए लोकसभा चुनावों में जनता दल ने जगदीप धनखड़ को टिकट नहीं दिया तो उन्होंने कांग्रेस का हाथ पकड़ लिया।
अजमेर के किशनगढ से कांग्रेस पार्टी के टिकट पर 1993 में चुनाव लड़ा और विधायक बने। 2003 में उनका कांग्रेस से मोहभंग हुआ और वे कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए। 2019 में जगदीप धनखड़ को पश्चिम बंगाल का राज्यपाल बनाया गया।

Related posts

पीएम मोदी बांग्लादेश के लिए रवाना, आजादी की सालगिरह में होंगे शामिल

Saurabh

आर्थिक विकास के लिए बैंकों की हालत सुधारने की जरूरत: जेटली

bharatkhabar

तहसीलदार की कार्यप्रणाली के विरोध में अधिवक्ताओं ने किया कार्य का बहिष्कार, गृह सचिव को भेजी शिकायत

Rahul