featured खेल

KKRvsSRH: 2008 से इस शर्मनाक रिकॉर्ड को ढो रही KKR, क्या इस सीजन बदलेगी किस्मत

KKRvsSRH: 2008 से इस शर्मनाक रिकॉर्ड को ढो रही KKR, क्या इस सीजन बदलेगी किस्मत

लखनऊ: IPL 2021 के तीसरे मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स अपना पहला मैच खेलने चेन्नई के मैदान में उतरेगी। इस मैच में सामने सनराइजर्स हैदराबाद की मजबूत चुनौती होगी। दोनों सीजन का पहला मुकाबला खेलने जा रही हैं, ऐसे में यह KKRvsSRH का मैच काफी दिलचस्प हो सकता है।

KKR के नाम दर्ज है शर्मनाक रिकॉर्ड

आईपीएल 2008 में ब्रैंडन मैकुलम ने एक शतक लगाया था, इस पारी में उन्होंने कुल 158 रन बनाए थे। जो आज भी दर्शक याद रखे हुए हैं। KKR की तरफ से यह पहला और आखिरी शतक है, इसके अलावा किसी भी खिलाड़ी ने अभी तक आईपीएल में शतक नहीं लगाया है।

पिछले एक दशक से अधिक समय से यह टीम मैदान में उतर रही है, जिसने अभी तक दो बार चैंपियनशिप अपने नाम की। IPL 2012 और 2014 के दौरान ट्राफी अपने नाम की थी। लेकिन शतक लगाने में KKR काफी पीछे रह गई। दिनेश कार्तिक, जो टीम के पूर्व कप्तान रह चुके हैं। उनके नाम 97 रन राजस्थान के खिलाफ बनाये थे, लेकिन इस सूची में वह भी अपनी जगह नहीं बना सके।

इस सीजन कई उम्मीदें

KKR के समर्थक इस बार टीम से बड़ी उम्मीद लगाए बैठे हैं, 19 अप्रैल 2008 को ब्रैंडन मैकुलम ने टीम के लिए पहला और आखिरी शतक लगाया था। इसके बाद से आज तक सभी फैंस उस पल का इंतजार कर रहे हैं। शुभ्मन गिल, कप्तान आयन मॉर्गन और दिनेश कार्तिक से इस बार फिर टीम को उम्मीद होगी।

पहले मुकाबले में डेविड वॉर्नर और केन विलियमसन की मजबूत टीम के सामने केकेआर की कड़ी परीक्षा होने वाली है। यह मैच रविवार को शाम 7:30 बजे से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा।

Related posts

सचिन का अपमान फैंस ने नहीं हुआ बर्दाश्त, सीएसके को सुनाई खरी-खोटी

lucknow bureua

तेलंगाना: महिला होमगार्ड से पीठ पर मसाज करवाने वाला एएसआई निलंबित

Breaking News

इमामबाड़ा और रेजीडेंसी के अलावा भी लखनऊ में बहुत कुछ है घूमने को, देखिए पूरी लिस्ट

Aditya Mishra