उत्तराखंड

केदारनाथ मंदिर से बच्ची-युवक को पुलिस ने घसीटा, मचा बवाल

kedarnath dham केदारनाथ मंदिर से बच्ची-युवक को पुलिस ने घसीटा, मचा बवाल

भारत खबर, रुद्रप्रयाग। पवित्र स्थल पर भी अभद्रता और गैरजिम्मेदाराना रवैय्या सामने आ रहा है। आरोप है केदारनाथ में तैनात एक पुलिसकर्मी ने बच्ची व युवक को घसीटकर बाहर ले आया जिससे बच्ची के पैर में चोट भी आई है। सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हुआ है।
वायरल वीडियो में एक युवक ने आरोप लगाया कि वह मंदिर में दर्शन करते हुए जल चढ़ा रहे थे, तभी पुलिस कर्मी ने एक बच्ची का सिर पकड़कर उसे बाहर की तरफ धकेला। यही नहीं युवक ने बताया कि एक अन्य युवती और उसकी मां व मौसी के साथ भी पुलिस ने अभद्र व्यवहार किया है। उसे थर्ड डिग्री की धमकी भी दी गई।
बातचीत के दौरान तीर्थ पुरोहित कुलदीप, बगवाड़ी, नितिन बगवाड़ी, अंकुर शुक्ला, हिमांशु तिवारी आदि का कहना है कि इस तरह की घटनाओं से राज्य की छवि धूमिल हो रही है और देश-विदेश में अच्छा संदेश नहीं जा रहा है। पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने इस तरह की घटना से साफ इनकार किया है। उन्होंने कहा कि कुछ यात्री मंदिर के गर्भगृह में शिवलिंग पर जल चढ़ा रहे थे। पुलिस जवानों ने उनसे जल्दी पूजा कर बाहर आने का निवेदन किया था, लेकिन वह नहीं माने, बल्कि एक यात्री ने पुलिस जवान का कॉलर पकड़ दिया।

Related posts

Uttarakhand Election: पीएम मोदी की पहली फिजिकल सभा आज, श्रीनगर गढ़वाल में जनसभा को संबोधित करेंगे

Neetu Rajbhar

भाई की तलाश में दर-दर भटक रही शिखा, सालभर से है लापता

Trinath Mishra

अल्मोडा: व्यापारियों ने किया अनोखा प्रदर्शन, सरकार से प्रतिष्ठान खोलने की मांग

Saurabh