Breaking News featured यूपी

KGMU डॉक्टर्स का दावा: मुंह की गंदगी बन रही ब्लैक फंगस का मुख्य कारण, कई मरीजों के दांत निकालने पड़े!

KGMU डॉक्टर्स का दावा: मुंह की गंदगी बन रही ब्लैक फंगस का मुख्य कारण, कई मरीजों के दांत निकालने पड़े!

लखनऊ: कोरोना वायरस के बाद ब्लैक फंगस का कहर जारी है। विशेषज्ञ और डॉक्टर्स के सामने यह फंगस हर रोज एक नई चुनौती सामने ला रहा है। ताजा जानकारी के अनुसार ब्लैक फंगस दांतों पर हमला करता है। दातों पर हमला करने के बाद यह दिमाग और आंखों पर वार करता है।

15 मरीजों ने दांत निकालने पड़े

केजीएमयू प्रशासन ने ताजा जानकारी देते हुए बताया कि अबतक ब्लैक फंगस के 15 मरीजों के दांत निकाले गए है। डॉक्टर्स ने लोगों को ब्लैक फंगस से बचने के लिए दांत और जीभ साफ रखने की सलाह दी है। आप लापरवाही करते है और मुंह को साफ नहीं करते है तो यह फंगस आपके दांतों को हमेशा के लिए आपसे छीन लेगा।

दिमाग-ऑखों के बाद अब दातों की बारी

ब्लैक फंगस की जब पुष्टि हुई थी तब यह फंगस दिमाग और आंखों को खराब कर रहा था। कई मरीजों की ऑखों को निकलाना पड़ा था। ऐसे में केजीएमयू के डॉक्टर्स ने यह ताजा जानकारी दी है। कि फंगस मरीजों के दांतों पर भी घातक हमला कर रहा है और मरीजों के दातों को निकालना पड़ रहा है। ऐसे डॉक्टर्स की सहाल है कि आप अपने मुंह की सफाई का खास ध्यान रखे।

Related posts

RESEARCH: कोरोना होते हुए ब्रेस्टफीडिंग!, दूध पिलाने से नवजात बच्चों में TRANSFER हो सकता है वायरस?

Rahul

उत्तराखंडः प्रशासन के खिलाफ अल्मोड़ा टैक्सी यूनियन का अनिश्चितकालीन के लिए हड़ताल

mahesh yadav

उत्तराखंडःपहले चरण में हर जिले के दो विद्यालयों में लागू होगी छात्र पुलिस कैडेट योजना

mahesh yadav