featured देश यूपी राज्य

केशव मौर्य का बयान कहा, शिवपाल अपने मोर्चे का बीजेपी में विलय कर सकते हैं

keshav prasad केशव मौर्य का बयान कहा, शिवपाल अपने मोर्चे का बीजेपी में विलय कर सकते हैं

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सपा से अलग होकर हाल में समाजवादी सेक्युलर मोर्चा गठित करने वाले शिवपाल सिंह यादव को अपनी पार्टी का बीजेपी में विलय करने की पेशकश की है.

keshav prasad केशव मौर्य का बयान कहा, शिवपाल अपने मोर्चे का बीजेपी में विलय कर सकते हैं

अपने मोर्चे का बीजेपी में विलय कर सकते हैं

मौर्य ने बुधवार को कहा कि शिवपाल चाहें तो अपने मोर्चे का बीजेपी में विलय कर सकते हैं. उनका स्वागत है. मगर फिलहाल बीजेपी के पास किसी दल के साथ मिलकर चुनाव लड़ने की गुंजाइश नहीं है.

एससी-एसटी एक्ट पर बोले मौर्य

अनुसूचित जाति/जनजाति उत्पीड़न अधिनियम में बदलाव को लेकर सवर्णों में उभरी नाराजगी के बारे में पूछे जाने पर उप मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार इस कानून का दुरुपयोग नहीं होने देगी.

उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सोमवार को कहा था कि विश्व के सबसे शक्तिशाली नेता और भारत के प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी हमारे पास चेहरा हैं एसपी, बीएसपी और कांग्रेस गठबंधन कर लें तो भी बीजेपी का विजयरथ नहीं रोक पाएंगी. बता दें कि अगले साल उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं. जो बताएंगे कि वहां प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता और अमित शाह की रणनीति काम आई या नहीं.

कुछ दिन पहले शिवपाल सिंह यादव ने कहा था कि उनका मकसद इस मोर्चे को एक बड़ी सियासी ताकत बनाकर देश-प्रदेश की सत्ता पर काबिज कराना है. शिवपाल ने कहा था कि उन्होंने उपेक्षित समाजवादियों, बेरोजगारों और नौजवानों के लिये समाजवादी सेक्युलर मोर्चे का गठन किया है.

Related posts

ईयू ने पाक को दी धमकी, बलूचिस्तान में नहीं रोका अत्याचार तो लगेगा प्रतिबंध

shipra saxena

15 अक्टूबर राशिफल: जानें क्या लेकर आया आपके लिए शुक्रवार का दिन, मिथुन राशि बरते ये सावधानियां

Kalpana Chauhan

गांव पहुंचा नक्सली हमले में शहीद का शव

Rani Naqvi