featured देश

केरल में बीजेपी और आरएसएस दफ्तर में विस्फोट

केरल में बीजेपी और आरएसएस दफ्तर में विस्फोट

केरल में बीजेपी और आरएसएस कार्यालयों में विस्फोट का मामला प्रकाश में आया है। केरल के कन्नूर जिले में स्थित बीजेपी और आरएसएस कार्यालयों को निशाना बनाकर आगजनी की गई है। इस घटना के बाद किसी के भी हताहत होने की खबर सामने अभी तक नहीं आई है। यह आगजनी कन्नूर के अलावा पेयन्नूर में भी की गई है। पेयन्नूर में भी आरएसएस समर्थकों के घर तथा दुकानों को अपना निशाना बनाया गया है।

केरल में बीजेपी और आरएसएस दफ्तर में विस्फोट

जानकारी के अनुसार सीपीएम के कुछ कार्यकर्ताओं ने देसी बमों से इस घटना को अंजाम दिया है। कथित तौर पर सीपीएम के चार कार्यकर्ताओं ने संघ के लोगों के कार्यालयों के अलावा घरों तथा दुकानों में देसी बमों से विस्फोट किया है। दूसरी तरफ सूचना मिलने के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया और आनन फानन में पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। जिसके बाद मौके पर लगी आग को कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया गया। वही पुलिस ने आरोपियों के खिलाप मामला दर्ज कर लिया है।

वही यह पहला मौका नहीं है जब केरल में सीपीएम और अन्य पार्टियों के बीच लड़ाई हुई है। इससे पहले भी एसे कई सारे वाक्ये सामने आए हैं। इससे पहले भी आरएसएस और बीजेपी कार्यालयों तथा उनके नेताओं को अपने निशाने पर लिया जा चुका है। जिलके लिए बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कई बार सार्वजनिक मंच से इस मुद्दे पर आवाज उठाई है।

Related posts

आग में जल रहे थे पति-पत्नी, पुलिस ने जान पर खेलकर बचाई दोनों की जान

mahesh yadav

दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने पत्रकार उपेंद्र राय को 14 दिन की कस्टडी में भेज

Breaking News

बिहार में भी पैर पसार रहा कोरोना, सीएम नीतीश ने की हाई लेवल मीटिंग

pratiyush chaubey