featured देश

केजरीवाल की फिर बढ़ी मुश्किलें, PWD घोटाले LG ने दिए जांच के आदेश

kejriwal केजरीवाल की फिर बढ़ी मुश्किलें, PWD घोटाले LG ने दिए जांच के आदेश

आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें दिन प्रतिदिन बढ़ती है जा रही हैं। अब एक और नई मुश्किल केजरीवाल के सिर पर आ गई है। पीडब्ल्यूडी घोटाले में जांच करने के पर केजरीवाल पर लगी शिकायत को विजिलेंस विभाग को भेजा है जिसमें शिकायतकर्ता ने मुख्यमंत्री केजरीवाल को जांच के दायरे में लाने की गुहार लगाई थी। बता दें कि शिकायतकर्ता राहुल शर्मा ने पीडब्ल्यूडी में हुए घोटाले के मामले में केजरीवाल को जांच के दायरे में लाने की गुहार लगाई थी। उपराज्यपाल अनिल बैजल ने विजिलेंस विभाग को सभी नियमों को ताक पर रखकर इस शिकायत पर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।

kejriwal केजरीवाल की फिर बढ़ी मुश्किलें, PWD घोटाले LG ने दिए जांच के आदेश

आपको बता दें कि में घोटाल में पीडब्ल्यूडी ने नार्थ वेस्ट दिल्ली में 2 सीवर के साथ साथ नालियां बनवाने का काम ठेके पर दिया था। जिसके बाद आरोप यह लगा है कि इस ठेके को अरविंद केजरीवाल के साढू की कंपनी को दे दिया गया था जिसके बाद इस कंपनी ने किसी फर्जी कंपनी को इस काम को दे दिया। इस सब के बीच काम होने के लिए 10 करोड़ रुपए का बिल पास कराया गया था ऐसे में यह बिल फर्जी कंपनी के नाम पर कटाए गए थे। यह फर्जी कंपनियों का पता सोनीपत और रोहिणी का दिया गया था।

जानकारी के हिसाब से पीडब्ल्यूडी घोटाले में तीन शिकायते दर्ज हैं। जिसमें से एक एफआईआर में केजरीवाल के साढू सुरेंद्र बंसल का नाम है। सुरेंद्र बंसल का निधन काफी पहले हो चुका है। उनकी कंपनी का नाम रेणु कंस्ट्रक्शन्स है। हालांकि इस एफआईआर में सुरेंद्र बंसल का नाम नहीं है लेकिन एफआईआर में दो आरोपियों के साथ उनकी कंपनी का नाम नामदर्ज है। वही एसीबही चीफ एमके मीणा के अनुसाब बात की जाए तो यह मुकदमा समाजसेवी की शिकायत के बाद दर्ज हुआ है। साथ ही दिल्ली सरकार के बरखास्त और केजरीवाल के सिर पर खतरे की तरह मंडरा रहे कपिल मिश्रा ने इस मामले में कुछ तथ्यों को उजागर करने की बात कही है।

एसीबी ने इस मामले में भ्रष्टाचार अधिनियम के साथ साथ जालसाजी की कई धाराएं लगाई हैं। वही इस मामले में कपिल मिश्रा ने भी कुछ तथ्यों को सामने रखने की बात कही है। गौरतलब है कि आए दिन केजरीवाल की मुश्किल खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है। कभी पार्टी में अंदरूनी कलह तो कभी विपक्षियों को आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाना तो कभी आम आमदी पार्टी के अच्छी छवि रखने वाले कुमार विश्वास का पार्टी में मतभेद होना। यह सब कुछ देखकर ऐसा लग रहा है कि आम आदमी पार्टी अब किसी खतरनाक संकट में पड़ने वाली है।

Related posts

….तो क्या कांग्रेस के नारों के सहारे अगले साल लोकसभा के चुनावी मैदान में उतरेगी BJP? ट्वीटर पर ट्रोल हुए अमित शाह

rituraj

भारतीय टीम की जर्सी पर अप्रैल से नहीं दिखेगा ‘स्टार इंडिया’

Rahul srivastava

उत्तराखंडः नाबालिग के साथ रंगरेलियां मनाना युवक को पड़ा भारी

mahesh yadav