featured दुनिया देश

सेना के कैंप से एके-47 की तीन मैगजीन लेकर फरार हुआ जवान

KJHGFD सेना के कैंप से एके-47 की तीन मैगजीन लेकर फरार हुआ जवान

घाटी में इन दिनों बेहद ही तनाव का माहौल बना हुआ है। आए दिन कभी पाकिस्तान की तरफ से सीज फायर का उल्लंघन हो रहा है तो कभी पाकिस्तान से आए आतंकी घाटी का माहौल बिगाड़ने में लगे हुए हैं। लेकिन अब एक ऐसा मामला प्रकाश में आया है जिसे देख कर सब लोग हैरान हो गए हैं। दरअसल उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले में तैनात एक कश्मीरी जवान सेना के कैंप से एके-47 की तीन मैगजीन लेकर फरार हो गया है। जानकारी के अनुसार फरार हुए जवान का नाम जबूर अहमद ठाकोर है। जोकि 173 टेरिटोरियल आर्मी रेजिमेंट के इंजीनियर विंग में तैनात था। जानकारी के अनुसार जबूर अहमद ठाकोर बारामुला जिले के गांटमुला से फरार हुआ है।

KJHGFD सेना के कैंप से एके-47 की तीन मैगजीन लेकर फरार हुआ जवान

जबूर अहमद ठाकोर रात के वक्त में सेना को चकमा देकर फरार हुआ है। जिसकी तलाश पुलिस ने शुरू कर दी है। पुलिस हर इलाके में जाकर जबूर अहमद ठाकोर की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस ने हर जगह पर फरार हुए जवान की तलाश शुरू कर दी है। जानकारी है कि ठाकोर पुलवामा का रहने वाला है। वही जैसे ही यह घटना सामने आई तो पुलिस ने आनन फानन से उसके ज्ञात ठिकानों पर छानबीन करनी शुरू कर दी। यह पहली बार नहीं है जब घाटी में जवानों के हथियार लेकर फरार होने का मामला सामने आया है। इससे पहले भी कई बार ऐसे वाक्ये सामने आ रखे हैं। अब अटकलें लगाई जा रही है कि ठाकोर की आतंकियों के साथ मिलीभगत है।

वही दूसरी तरफ ब्रिटेन ने अब हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी बुरहान वानी की याद होने वाली रैली को रद्द कर दिया है। ब्रिटने ने यह कदम भारत सरकार द्वारा की गई शिकायत के बाद उठाया है। कश्मीरी ग्रुप से जुड़े हुए लोग बर्मिघम में रैली करने वाले थे। आपको याद दिला दें कि पिछले साल भारतीय सेना ने 8 जुलाई को पाकिस्तान को करारा जवाब देते हुए बुरहान वानी को मौत के घाट उतार दिया था। बुरहान को आज भी कई लोग याद करते हैं। ऐसे में कई लोग बुरहान वानी की मौत के दिन को बुरहान वानी दिवस भी कह कर पुकारते हैं। बुरहान वानी को याद करने वाले लोगों ने इस दिन को मनाने का ऐलान किया था। यह रैली बर्मिंघम में होने वाली थी। इस रैली को करने के लिए पोस्टर भी लगाए गए थे। लोगों को इस रैली में आमंत्रित भी किया जा रहा था। लेकिन आतंकी बुरहान वानी की मौत का दिवस मनाने का भारत ने कड़ा विरोध किया था। भारत का कहना था कि ब्रिटेन सरकार आतंकियों को अपनी धरती पर खुलेआम कैसे टिकने दे सकती है। वही भारत का इस रैली का विरोध करने के बाद बर्मिंघम में होने वाली इस रैली की इजाजत को वापस ले लिया है।

Related posts

Viral Video: दुल्हन का जोड़ा पहन प्रेमिका से मिलने पहुंचा युवक, पोल खुली तो हुआ ये…

Shailendra Singh

UP: जिला पंचायत अध्‍यक्ष पद के लिए किस प्रत्‍याशी ने कहां से भरा पर्चा, देखिए पूरी लिस्‍ट

Shailendra Singh

वरिष्ठ नागरिकों के लिए RTO कार्यालय में शुरू हो रही विशेष सुविधा, 3 दिन में होंगे काम

Aditya Mishra