Breaking News

लखनऊ- योगी सरकार ने गड्ढे भरने का किया था वादा, कुएं का नहीं

1 9 लखनऊ- योगी सरकार ने गड्ढे भरने का किया था वादा, कुएं का नहीं

लखनऊ। देश के सबसे बड़े जिले व उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ को उत्तम प्रदेश बनाने में अब ऐसा लगने लगा है कि योगी सरकार को मेहनत ही नहीं बलकी खासा मेहनत करने की जरूरत है क्योंकि अखिलेश सरकार का जो काम चुनाव तक जोर-जोर से बोल रहा था वो अब बिलबिलाने लगा है, बारिश आने के कारण सड़कों की हालत इस कदर खस्ता हो गई है कि सड़कों पर गड्ढे कम कुएं ज्यादा नजर आने लग रहे हैं। ताजा मामला उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का है। जहां अखिलेश सरकार के वक्त पर कई सारे दावे किए गए थे कि लखनऊ की एक-एक सड़क विकास का नजारा दिखाती है। लेकिन विकास का नजारा ऐसा होगा किसी ने भी नहीं सोचा था। पूरा मामला अलीगंज का है। जहां सेक्टर-C की DS कॉलोनी में बारिश आने के बाद कुछ ऐसा नजारा सामने आया जिसे देख कर सभी लोग हैरान हो गए। जहां बारिश आने के कारण सिर्फ हल्के-फुल्के गड्ढे ही हो जाते थे तो अब वहां पर पूरा का पूरा कुंआ बन गया है। तस्वीर को देखकर सभी लोग अंदाजा लगा सकते हैं कि अखिलेश सरकार में सूबा कितनी विकास की राह पर चला है। तो अगर मा. मुख्यमंत्री योगी जी अगर यह कहकर निकल लेंगे कि भाई हमने गड्ढे भरने की बात की थी, कुएं की नहीं तो उनकी भी कोई गलती नही होगी।

1 9 लखनऊ- योगी सरकार ने गड्ढे भरने का किया था वादा, कुएं का नहीं

Related posts

बिहार में बरसी आसमानी आफत, 46 की मौत

bharatkhabar

सरकार हुई सख्त, जांच पूरी होने तक उरी के ब्रिगेड कमांडर को पद से हटाया

shipra saxena

राहुल गांधी की आज होगी ‘ताजपोशी’, जलेबी और लड्डू बनाने में जुटे हलवाई

Vijay Shrer