Breaking News यूपी

काशी विश्वनाथ मंदिर में जल्द शुरू होंगे दर्शन, कोरोना से जुड़ी गाइडलाइन जारी

काशी विश्वनाथ मंदिर में जल्द शुरू होंगे दर्शन, कोरोना से जुड़ी गाइडलाइन जारी

वाराणसी: बाबा काशी विश्वनाथ का दरबार में कोरोना महामारी से प्रभावित रहा। भक्त अपने घर से ही भगवान का ध्यान कर रहे थे, लेकिन अब यह इंतजार खत्म होने वाला है। जल्द ही भक्त और भगवान के दोबारा दर्शन शुरू हो जाएंगे।

8 जून से खुलेगा मंदिर

वाराणसी स्थित बाबा काशी विश्वनाथ के मंदिर में पूजा-पाठ अभी भी हो रहा था, लेकिन बाहरी भक्तों का प्रवेश बंद कर दिया गया था। महामारी के चलते यह निर्णय मंदिर प्रशासन की तरफ से लिया गया था। इस दौरान सभी भक्त अपने घर से भगवान की पूजा अर्चना कर रहे थे। अब मंगलवार 8 जून से दोबारा काशी विश्वनाथ मंदिर खुलने जा रहा है। महादेव के दरबार में एक बार फिर भक्त पूजा अर्चना कर सकेंगे। हालांकि इस दौरान भी मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।

कोरोना जांच रिपोर्ट की जरूरत नहीं

सभी काशी जाने वाले भक्तों को अपने साथ rt-pcr की नेगेटिव कोरोना ले जाने की जरूरत नहीं होगी। यह अनिवार्यता अब खत्म कर दी गई है। इसके पहले मंदिर परिसर में आने वालों को नेगेटिव रिपोर्ट दिखाना होता था। हालांकि अभी भी सभी को मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजेशन की प्रक्रिया को मानते हुए भगवान का दर्शन करना होगा। पूरी सुरक्षा व्यवस्था के साथ काशी विश्वनाथ मंदिर खोलने का निर्णय लिया गया है।

Related posts

बिना टीकाकरण के शराब खरीदने-बैंक जाने पर लगे प्रतिबंध, जिला प्रशासन ने लिया अहम फैसला 

Shailendra Singh

पहले जल भराव और अब कीचड़ से बच्चों की शिक्षा पर पड़ा असर

Breaking News

उत्तर कोरिया ने बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया

bharatkhabar