featured यूपी

बिना टीकाकरण के शराब खरीदने-बैंक जाने पर लगे प्रतिबंध, जिला प्रशासन ने लिया अहम फैसला 

images 2021 06 27T142742.525 बिना टीकाकरण के शराब खरीदने-बैंक जाने पर लगे प्रतिबंध, जिला प्रशासन ने लिया अहम फैसला 

फतेहपुर: टीकाकरण कैंप लगने के बावजूद भी लोगों का टीकाकरण से मोह भंग होना कहीं ना कहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की योजनाओं पर पानी फेर रहा है। कई जगहों पर तो न्यूनतम 10 लोग भी नही पहुंच रहे हैं। ऐसे में टीकाकरण को रफ्तार देने के लिए जिला प्रशासन को अभिनव प्रयोग करना होगा। जिसमें सरकारी सुविधाओं पर टीकाकरण प्रमाण पत्र दिखाने की अनिवार्यता शामिल होनी चाहिए। उल्लेखनीय है कि इसी साल होली के समय में उपजिलाधिकारी सदर प्रमोद झा ने ऐसा ही प्रयोग करते हुए आधार कार्ड पर शराब की बिक्री कराई थी। इसके पहले लोग आवश्यकता से ज्यादा शराब डंप कर उसमें मिलावट कर बेचने लगते थे। ऐसे में ज्यादा शराब लेने वालों पर अंकुश लगा और मिलावटी शराब पीने की घटना भी नहीं हुई।

आंगनबाड़ी और आशा कार्यकत्री जब लोगों को टीका लगवाने के लिए जागरूक करने जाती हैं, तो लोग उनकी बातों को महत्व नही देते साथ ही समझना भी नही चाहते। कुछ लोग तो उनके साथ विवाद करने लगते हैं। ऐसे लोग अफवाहों पर लगाम लगाने की तो दूर की बात है वह खुद अफवाह को सही मानकर न टीका लगवाते हैं और न दूसरों को लगवाने के लिए प्रेरित करते हैं। अकेले फतेहपुर जनपद में लालौली, जरौली, सरकंडी, देवलान, परसेठा, बेसडी, ऐझी, जमला मऊ, सुजानपुर, बेरुई, बहादुरपुर टिकरी, बहादुरपुर गोकन, सेवरामऊ, सरवल, जनिकपुर, कौन्डर सहित कई गांव हैं जहां लोग टीकाकरण से भाग रहे हैं।

ऐसे में जिला प्रशासन और सरकार को टीकाकरण के लिए कुछ नए विचारों पर ध्यान देना चाहिए। जिससे लोगों को वैक्सीन लगवाने की जरूरत बन जाये। जैसे लोगों को जहां ज्यादा आवश्यकता हो वहां पर टीकाकरण के प्रमाणपत्र को दिखाने की अनिवार्यता लागू की जा सकती है। इसमें बैंक, शराब की दुकानें, राशन की दुकानें शामिल हैं। यानी के जिन्हें भी इन स्थानों पर लाभ लेना है उसे टीकाकरण का प्रमाण पत्र दिखाना होगा। साथ ही इन सभी जगहों पर एक रजिस्टर हो जिस पर लाभार्थी का नाम, और आधार संख्या लिखी हो। जिससे सत्यापन किया जा सके। इस तरह लाभ लेने वाले को अनिवार्य रूप से टीकाकरण करवाना होगा। ऐसे में वह खुद वैक्सिनेशन सेंटर जाकर टीका लगवाएगा। इससे कई लाभ होंगे जैसे अफवाहों पर विराम लगेगा, दूसरे लोग प्रेरित होंगे, देश को वायरस से लड़ने में मदद मिलेगी और टीकाकरण में भारी बढ़ोतरी होगी।

कुछ जगहों पर एक वायल के बराबर भी लोग नही पहुंचते

योगी सरकार ने ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीकाकरण करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। इसके बाद भी कुछ जगहों पर इतने भी लोग नही पहुंच रहे जिससे एक वायल को खोला जा सके। दरअसल वायल वह है जिससे इंजेक्शन भर कर लोगों को लगाया जाता है। इसमें पांच एमएल वैक्सीन होती है और प्रत्येक व्यक्ति को आधा एमएल डोज दी जाती है। ऐसे में एक वायल से 10 लोगों का टीकाकरण लगाया जाता है।

क्या होगा असर?

यदि ऐसी कोई व्यवस्था लागू होती है तो निश्चित रूप से उसका असर टीकाकरण की बढ़ोतरी के रूप में देखने को मिल सकता है। क्योंकि लोगों को लाभ लेना होगा तो वह अपने नजदीकी वैक्सीनेशन सेंटर पर जाकर टीका जरूर लगवाएंगे और फिर वह सरकारी सेवाओं का लाभ भी ले सकेंगे। ऐसे में सरकार और जिला प्रशासन को इस पर ध्यान देना चाहिए।

Related posts

एनसीएलएटी के अध्‍यक्ष ने आईबीबीआई वार्षिक दिवस के उद्घाटन पर बताईं कंपनी की 3 स्‍वतंत्रता

mahesh yadav

संगमा बने मेघालय के नए सीएम, 11 मंत्रियों के साथ ली पद एवं गोपनीयता की शपथ

Vijay Shrer

14 और 15 नवंबर को इटली के लेक कोमो में सात फेरे लेंगे दीपिका और रणवीर, ऐसी है शादियों की तैयारियां

Rani Naqvi