राज्य featured देश

कर्नाटक चुनाव परिणाम-चामुंडेश्वरी सीट से हारे सिध्दारमैया

13 30 कर्नाटक चुनाव परिणाम-चामुंडेश्वरी सीट से हारे सिध्दारमैया

नई दिल्ली। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना जारी है। जिसमें बीजेपी 106 पर है और कांग्रेस 73 और जेडीएस 41सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। है। बता दे कि बीजेपी 118 के आकंडो से नीचे 106 पर आ गई है। बता दे कि एक बार फिर कांग्रेस के अंदर उत्साह भर गया है। बात करे शुरूआती रूझानों की तो शुरूआत में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का मनोबल रूझानों ने गिरा दिया है।

13 30 कर्नाटक चुनाव परिणाम-चामुंडेश्वरी सीट से हारे सिध्दारमैया

जिसे कांग्रेस नेता बीच-बीच में कार्यकर्ताओं के अंदर उत्साह भरने की कोशिश कर रहे हैं। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि कुछ समय में शुरुआती रूझान पलटेंगे और उनकी सरकार बनेगी, हालांकि ऐसा होना मुश्किल नजर आ रहा है। कांग्रेस महासचिव अशोक गहलोत ने कहा है ‘हमे उम्मीद है कि हमारी जीत होगी लेकिन पार्टी ने सारे विकल्प खुले रखे हैं।’मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं।

बंगलूरू में 11000 पुलिसकर्मी, रैपिड एक्शन फोर्स की एक टुकड़ी और कर्नाटक स्टेट रिजर्व पुलिस (KSRP) की 20 टुकड़ियां तैनात की गई हैं।

चामुंडेश्वरी सीट से हारे सिध्दारमैया

चामुंडेश्वरी सीट से हारे सीएम सिध्दारमैया 30,000वोटों से जेडीएस के देवगौड़ा ने दी मात। कर्नाटक में कांग्रेस को बड़ा झटका मिला है और कर्नाटक के सीएम सिध्दारमैया चामुंडेश्वरी सीट से हार गए है।

कांग्रेस और जेडीएस के गठबंधन का सहयोग

बता दे कि बीजेपी और कांग्रेस के गठबंधन का रास्ता खुलता हुआ दिख रहा है। कांग्रेस महासचिव अशोक गहलतो की ओर से ये बड़ा बयान सामने आया है। कि वो जेड़ीएस के साथ गठबंधन कर सकती है इसी सिलसिले में अशोक गहलोत ने कहा है कि जेडीएस समान विचारधारा वाली पार्टी है और तालमेल संभव है।

Related posts

डूसू चुनाव: एबीवीपी ने तीन पदों पर जमाया कब्जा

bharatkhabar

सोनिया गांधी से दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष ने की मुलाकात, बनी कार्ययोजना

Trinath Mishra

जल्द आ सकता है 1 फरवरी को बजट पेश करने पर फैसला

Rahul srivastava