featured Breaking News दुनिया देश

चीन के बाद अब रूस में पीएम मोदी की अनौपचारिक बैठक, 21 मई को पुतिन से करेंगे मुलाकात

modi putin चीन के बाद अब रूस में पीएम मोदी की अनौपचारिक बैठक, 21 मई को पुतिन से करेंगे मुलाकात

चीनी राष्ट्रपति शी जिनफिंग के साथ वुहान में हुई अनौपचारिक बैठक के बाद अब रूस में पीएम मोदी की अनौपचीरिक बैठक होगी। अब वह रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ मुलाकात करेंगे।  यह मीटिंग रूस के शहर सोची में 21 मई को होगी। अनुमान लगाया जा रहा है कि मोदी-चिनफिंग बैठक की तरह यह मुलाकात भी द्विपक्षीय रिश्तों में नई सोच बनाने वाला साबित होगा।

 

रूस में पीएम मोदी की अनौपचारिक बैठक

 

मोदी और पुतिन की यह मीटिंग सिर्फ इन दोनों देशों के रिश्तों को देखते हुए ही खास नहीं है बल्कि हाल के दिंनों में जिस तरह से वैश्विक स्तर पर बदलाव शुरु हुए हैं उसे देखते हुए भी इसकी वैल्यू बढ़ जाती है। हाल ही में रूस और अमेरिका के बीच फिर से तल्खी बढ़नी शुरु हुई है। जिसका शुरूआत अमेरिका की तरफ से रूस पर नए प्रतिबंध लगाकार हो चुकी है।  हाल ही में अमेरिका ने ईरान के साथ परमाणु करार तोड़ा है और रूस ईरान का पक्षधर है। भारत अभी भी अपनी रक्षा जरुरत का 63 फीसद रूस से खरीदता है। साथ ही रूस से एस400 मिसाइल खरीदने की प्रक्रिया शुरु की है जिस पर अमेरिकी प्रतिबंध से असर पड़ सकता है।

शी-मोदी की मुलाकात पर बोला चीन, दोनों देशों के बीच बनी सहमतियों को करेंगे लागू

 

विदेश मंत्रालय ने सोमवार को इसकी घोषणा की। मोदी और पुतिन के बीच यह अनौपचारिक बैठक रूस के सोची शहर में होगी। विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि इस बैठक के दौरान दोनों नेता अपने विशेष एवं लाभप्रद सामरिक गठजोड़ को और मजबूत बनाने व अंतरराष्ट्रीय महत्व के विषयों पर व्यापक एवं दीर्घकालिक परिप्रेक्ष्य में चर्चा करेंगे।

देखें पीएम मोदी के चीन दौरे की दिलचस्प तस्वीरें

इसमें कहा गया है कि दोनों नेता राष्ट्रीय विकासात्मक प्राथमिकताओं और द्विपक्षीय मामलों पर चर्चा करेंगे। विदेश मंत्रालय ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति पुतिन के बीच सोची में अनौपचारिक बैठक भारत और रूस के बीच नियमित विचार विमर्श की परंपरा को आगे बढ़ाने के संदर्भ में हो रही है।

 

गौरतलब है कि हाल के महीनों में भारत और अमेरिका के बीच कोई शीर्षस्तरीय मीटिंग नहीं हुई है। अप्रैल, 2018 में भारत व अमेरिका के रक्षा व विदेश मंत्रियों की अगुवाई में अहम रणनीतिक वार्ता होनी थी लेकिन अमेरिकी विदेश मंत्री के बदले जाने के बाद यह स्थगित हो गया है। विदेश मंत्रालय के सूत्रों का कहना है कि मोदी और पुतिन की अनौपचारिक बैठक के एजेंडे में सबसे अहम यह होगा कि किस तरह से दोनों देशों के विशेष रिश्ते में हाल के वर्षो में आई शिथिलता को दूर किया जाए। ईरान पर अमेरिकी रूख का मुद्दा भी निश्चित तौर पर उठेगा। भारत ने हाल के महीनों में ईरान और रूस के साथ कनेक्टिविटी से जुड़ी परियोजनाओं पर विचार करना शुरु किया है। लेकिन अमेरिका इसको लेकर सकारात्मक नहीं है।

Related posts

पीएम मोदी ने आषाढ़ पूर्णिमा के मौके पर देश के नाम दिया संबोधन, जाने क्या कहा

Rani Naqvi

राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार मीरा की लड़ाई गांधी के सिद्धांतों पर

Srishti vishwakarma

किसान सम्मान निधि योजना की तीसरी किस्‍त जारी, पीएम मोदी ने कही बड़ी बात

Shailendra Singh