मनोरंजन featured

कपिल शर्मा ने भेजा नोटिस, माफी मांगो और हर्जाना दो

15 22 कपिल शर्मा ने भेजा नोटिस, माफी मांगो और हर्जाना दो

नई दिल्ली। अपनी कॉमेडी से लोगों को गुदगुदाकर हसाने वाले कपिल आजकल खुद काफी परेशान है। टीवी की दुनिया के मशहूर कॉमेडियन और अभिनेता कपिल शर्मा एक बार फिर चर्चा में हैं। और इस बार की चर्चा भी पत्रकार विक्की लालवानी को लेकर है। बता दे कि कुछ समय पहले कपिल शर्मा ने पत्रकार विक्की लालवानी को फोन करके गालियां दी थी जिसको लेकर कपिल काफी चर्चा में थे।

15 22 कपिल शर्मा ने भेजा नोटिस, माफी मांगो और हर्जाना दो

कपिल ने की 100 करोड़ के हर्जाने की मांग

अब उससे ही जुड़ी एक और खबर सामनें आ रही है जिसमें अपमानजनक लेख प्रकाशित करने के मामले में कपिल शर्मा ने विकी लालवानी को कानूनी नोटिस भेजा है। इस नोटिस में सार्वजनिक रूप से माफी मांगने और 100 करोड़ के हर्जाने की मांग की गई है। कपिल के वकील तनवीर निजाम ने दावा किया है कि इस पोर्टल ने कपिल की छवि खराब की है।

उन्होंने कहा कि लालवानी उनके खिलाफ कथित तौर पर ‘‘गलत, अपमानजनक, झूठे लेख’’ प्रकाशित कर रहे हैं। उन्होंने पोर्टल से ऐसी खबरें न प्रकाशित करने का आग्रह किया है साथ ही मीडिया के सभी मंचों से अपमानजनक लेखों को तत्काल हटाने को कहा है। इसके अलावा उनकी छवि खराब करने के लिए 100 करोड़ का हर्जाना भी मांगा गया है।

तनवीर एक बयान में कहा, ‘‘पोर्टल पर लालवानी के लेख जानबूझकर मेरे मुव्वकिल का अपमान करते हैं, इसको देखते हुए हमने उन्हें सात दिन में सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने के लिए कानूनी नोटिस भेजा है। ऐसा न करने पर हम उनके खिलाफ नागरिक और आपराधिक दोनों कार्यवाही शुरू करेंगे।

नोटिस में दावा किया गया है कि नुकसान की भरपाई के लिए 100 करोड़ रुपए राष्ट्रीय रक्षा कोष में जमा कराए जाएं। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए लालवानी ने कहा कि उन्हें अभी तक कोई नोटिस नहीं मिला है। बता दें कि यह विवाद पिछले महीने तब शुरू हुआ था जब कपिल की ओर से लालवानी को गाली दिए जाने के एक ऑडियो कॉल को सार्वजनिक कर दिया गया था। इसके बाद कपिल ने उनके साथ काम कर चुकी प्रीति सिमोस को भी नोटिस भेजा था

Related posts

सीएम योगी का 1 करोड़ युवाओं को स्‍मार्टफोन देने का ऐलान, प्रतियोगी छात्रों को मिलेगा भत्‍ता

Shailendra Singh

युवक बोला फ्री में पान दो, पनवाड़ी ने किया मना तो काटे कान व होठ, मुकदमा दर्ज

Trinath Mishra

कोरोना संकट को दूर करने के लिए अजमेर शरीफ में जलाए गए दिये

Rani Naqvi